200 मीटर दौड़ में आर्यन अव्वल
Jaunpur News - फोटो 01बड्डी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीम ने बाजी मारी। खोखो में कंपोजिट विद्यालय मगरावां की टीम प्रथम रही। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रम

गौराबादशाहपुर। धर्मापुर ब्लाक के एकौना स्थित राजबहादुर यादव महाविद्यालय के परिसर में ब्लाक स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दो सौ मीटर दौड़ में आर्यन प्रथम रहा। वालीबाल और कबड्डी में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीम ने बाजी मारी। खोखो में कंपोजिट विद्यालय मगरावां की टीम प्रथम रही। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि बीडीओ कृष्णमोहन यादव व बीईओ राजेश कुमार वैश्य रहे। एसडीएम निधि शुक्ला और युवा कल्याण अधिकारी जय विक्रांत सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। संचालन विक्रम प्रकाश यादव ने किया। इस मौके पर संतोष यादव, धर्मेन्द्र यादव, मुन्नालाल यादव, अचल हरिमूर्ति, विद्योत्मा उपाध्याय, हवलदार, संतोष शर्मा, महेंद्र यादव, उमेश मिश्रा, संदीप मौर्य अन्य रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।