Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsBlock Level Children s Sports Competition Held at Tiyara Junior High School

जूनियर के दो सौ मीटर दौड़ में मोहम्मद राज व अंजना प्रथम

Jaunpur News - फोटो--06क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी के बालिका वर्ग जूनियर में सिंगरामऊ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 4 Dec 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। जूनियर हाईस्कूल तियरा के परिसर में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी के बालिका वर्ग जूनियर में सिंगरामऊ प्रथम व तियरा को द्वितीय स्थान मिला। बालक वर्ग में घनश्यामपुर प्रथम तथा बदलापुर खुर्द द्वितीय स्थान पर रहा। खो-खो में प्राथमिक बालक वर्ग में सिंगरामऊ प्रथम और चंदापुर द्वितीय स्थान पर रहा। प्राथमिक स्तर दौड़ के बालक वर्ग में आदर्श सरोखनपुर प्रथम, संदीप दुबे हरिहरपुर द्वितीय और शाहिल चंदापुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में आंचल बलुआ, सृष्टि सिंह ऊदपुर घाटमपुर व सोनम प्रजापति बछाड़ी क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। सौ मीटर बालक वर्ग में आदर्श ऊदपुर घाटमपुर, हर्ष उपाध्याय घनश्यामपुर व संदीप दुबे हरिहरपुर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। दो सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में शिवांगी मल्लूपुर प्रथम, कुमकुम बदलापुर खुर्द द्वितीय, अंजली दुगौली खुर्द तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में तियरा के यश मिश्रा प्रथम, घनश्यामपुर के हर्ष द्वितीय तथा बदलापुर खुर्द के सार्थक यादव को तृतीय स्थान मिला। जूनियर बालक वर्ग के दो सौ मीटर दौड़ में मुहम्मद राज बदलापुर खुर्द प्रथम, विनोद तियरा द्वितीय, राज गुप्त दुगौली कला तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंजना श्रीकृष्ण नगर प्रथम, करिश्मा नेवादा मुखलिसपुर द्वितीय, शिवानी श्रीकृष्ण नगर तृतीय स्थान पर रहीं। चार सौ मीटर बालक वर्ग में आदित्य विश्वकर्मा दुगौली कला प्रथम, विनोद तियरा द्वितीय, मुहम्मद राज बदलापुर खुर्द तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अंशिका सिंह तियरा प्रथम, वर्षायादव अटौली द्वितीय व अंजना श्रीकृष्णनगर तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने खेल का शुभारम्भ किया। कहा कि बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल आवश्यक है। हमारी सरकार बेसिक शिक्षा को मजबूत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। विशिष्ट अतिथि बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि टीम भावना के साथ बच्चों को खेल में प्रतिभाग करना चाहिए। निर्णायक कमलदेव तिवारी, सुरेश यादव, अमर बहादुर, राजेश कनौजिया रहे। अध्यक्षता सत्यदेव सिंह एवं संचालन उमेश दुबे ने किया। बीईओ अरविंद कुमार पाण्डेय ने स्वागत तथा प्रधानाध्यापक विमल यादव ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश सिंह, अनिल कुमार पाण्डेय, अनिल यादव, सच्चिदानंद तिवारी, उमेश मिश्र, डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, डॉ. विभा शुक्ला उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें