मछलीशहर में सिर्फ 181 वोटों से जीती भाजपा

जौनपुर जिले की मछलीशहर लोकसभा सीट पर अंतिम समय तक मुकाबला रोचक बना रहा। हर राउंड के बाद उलटफेर होता रहा। भाजपा के बीपी सरोज ने बसपा के टी राम को 181 मतों से हरा दिया। बीपी सरोज को 4 लाख 88 हजार 397...

हिन्दुस्तान टीम जौनपुरFri, 24 May 2019 02:18 AM
share Share

जौनपुर जिले की मछलीशहर लोकसभा सीट पर अंतिम समय तक मुकाबला रोचक बना रहा। हर राउंड के बाद उलटफेर होता रहा। भाजपा के बीपी सरोज ने बसपा के टी राम को 181 मतों से हरा दिया। बीपी सरोज को 4 लाख 88 हजार 397 और टीराम 4 लाख 88 हजार 216 मत मिले। पूर्वांचल में इससे पहले सबसे कम अंतर से जीत गाजीपुर में देश के पहले लोकसभा चुनाव के दौरान हुई थी। तब गाजीपुर ईस्ट सीट पर सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी रामनगीना ने कांग्रेस के प्रत्याशी कृष्णानंद को 402 वोटों से हराया था।

माना जा रहा है कि बीपी सरोज की जीत किसी भी लोकसभा चुनाव में देश में सबसे कम अंतर की जीत है। मछलीशहर में मतगणना शुरू होने के साथ ही उतार चढ़ाव शुरू हो गया था। पहले दो चरण तक भाजपा करीब 14 सौ मतों से आगे थी। तीसरे राउंड में बसपा एक हजार से आगे हो गई। यही सिलसिला हर दूसरे-तीसरे राउंड तक चलता रहा। टी राम ने केराकत और मछलीशहर विधान सभा क्षेत्रों से करीब 26-26 हजार की लीड ली। जफराबाद से भी टी राम आगे रहे। लेकिन भाजपा के बीपी सरोज को वाराणसी जिले में पड़ने वाली पिंडरा और जौनपुर की मड़ियाहंू ने सहारा दिया। यहां से करीब 49 हजार मतों की बढ़त ने उनकी जीत आसान कर दी। रिजल्ट के बाद अवैध किए गए पोस्टल बैलेट को वैध करने को लेकर विवाद होता रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें