Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsBJP Honors Dr B R Ambedkar with Seminar in Jalalpur

पंच तीर्थ स्थल से संरक्षित हुई बाबा साहब की स्मृति : मीना चौबे

Jaunpur News - फोटो...07आयोजन किया गया। संगोष्ठी के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहेब के सम्मान में कई ऐति

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 25 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
पंच तीर्थ स्थल से संरक्षित हुई बाबा साहब की स्मृति : मीना चौबे

जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद भाजपा मछलीशहर की ओर से गुरुवार को क्षेत्र के एक निजी कॉलेज में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के सम्मान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहेब के सम्मान में कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने पंच तीर्थ स्थलों में उनकी जन्मस्थली महू, दीक्षा भूमि नागपुर, परिनिर्वाण स्थली दिल्ली, चैत्य भूमि मुंबई तथा अंबेडकर हाउस लंदन के विकास का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि पंच तीर्थ स्थल बाबा साहेब की स्मृति को संरक्षित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व संगठन मंत्री ओमप्रकाश ने बाबा साहेब के प्रति भाजपा के सम्मान और कांग्रेस के कथित छल को उजागर किया। बताया कि 13 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में नौ हजार से अधिक स्थानों पर उनकी प्रतिमाओं के पास स्वच्छता अभियान चलाया और दीप प्रज्ज्वलन किया। 14 अप्रैल को उनकी जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। अध्यक्षता कर रहे मछलीशहर जिलाध्यक्ष डॉ.अजय कुमार सिंह ने स्वागत भाषण किया। उन्होंने बाबा साहेब के संविधान निर्माण में योगदान और सामाजिक समानता के लिए उनके संघर्षों को याद किया। संचालन जिला महामंत्री मेहीलाल गौतम ने किया। अंत में पहलगाम में हुई आतंकी घटना में जान गंवाने वाले पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह, मेवालाल गौतम, बृजेश सिंह, ऊषा किरण, रामबचन सरोज, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज दुबे, बृजनारायण दुबे, विजय कुमार पटेल, शिवशंकर गुप्ता, श्रीप्रकाश पांडेय अन्य रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें