सचिवों के साथ बैठक कर पीएम आवास को लेकर की चर्चा
Jaunpur News - खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद शाहगंज सोंधी ब्लाक सभागार में शुक्रवार को बीडीओ जितेंद्र प्रताप
खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद शाहगंज सोंधी ब्लाक सभागार में शुक्रवार को बीडीओ जितेंद्र प्रताप सिंह ने सचिवों के साथ बैठक की। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास प्लस 2018 की पात्रता सूची में पात्र व्यक्तियों का नाम जोड़े जाने हेतु सर्वे को लेकर चर्चा हुई।
खंड विकास अधिकारी ने पात्र व्यक्तियों का चयन मानकों के अनुरूप किए जाने के लिए सचिवों को निर्देश दिया। चेतावनी दी कि अपात्र व्यक्तियों का चयन करने और सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने पर सर्वेक्षणकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने सचिवों को बताया कि सर्वेक्षण का कार्य घर-घर जाकर किया जाएगा। उन्होंने योजना में शामिल होने के लिए दस प्रमुख पैरामीटर की जानकारी दी। सभी सचिवों से उन्हें भली-भांति समझने और लागू करने की अपील की। बैठक में एडीओ एसटी राकेश बहादुर सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गेश शर्मा, सचिव शिवमूर्ति यादव, संजय यादव, संतोष यादव, राकेश सिंह, विपिन कुमार, अजीत, अरविंद कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।