Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरBank robbery attempt to loot 19 lakhs left over by trader

बैंक के पास सरेआम लूट का प्रयास, व्यापारी की दिलेरी से बचे 19 लाख रुपये

मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित करियांव बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से रुपये लूटने का प्रयास किया। व्यापारी ने दिलेरी दिखायी तो असलहाधारी बदमाश भाग निकले। व्यापारी...

हिन्दुस्तान संवाद जंघईMon, 18 March 2019 01:34 PM
share Share

मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित करियांव बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से रुपये लूटने का प्रयास किया। व्यापारी ने दिलेरी दिखायी तो असलहाधारी बदमाश भाग निकले। व्यापारी के पास उस वक्त साढ़े 19 लाख रुपये थे। पुलिस घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश में जुट गई।
परचून के होलसेलर करियांव के प्रतिष्ठित व्यापारी संतोष जायसवाल सुबह 10:30 बजे अपनी कई दुकानों का पैसा बाज़ार स्थित यूबीआई में जमा करने जा रहे थे। वह बैंक से थोड़ी दूर पहले अभिनव प्राथमिक विद्यालय के सामने पहुंचे ही थे कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और असलहा दिखाकर बैग छीनने प्रयास किया। व्यापारी ने बैग नही छोड़ा अौर बदमाशों से भिड़ गए। शोर मचाया तो आसपास के लोग ललकारते हुए दौड़ पड़े। लोगों से चारों ओर से घिरता देख बदमाश असलहा लहराते हुए डिहवा की ओर फरार हो गए।

संतोष जायसवाल परचून के होलसेल के साथ कई दुकानों के मालिक हैं। वह सुबह साढ़े 10 बजे दुकान से कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशो ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की। व्यापारी संतोष जायसवाल के अनुसार बैग में साढ़े 19 लाख रुपये थे जिन्हें जमा करने बैंक जा रहे थे। घटना की सूचना डायल 100 सहित थानाध्यक्ष मीरगंज बालेन्द्र यादव को तत्काल दी गई। मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस व मीरगंज थाने की पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए इधर उधर हाथपांव मारा किन्तु कोई सफलता नहीं मिली। बैंक से मात्र 25 मीटर दूरी पर दिनदहाड़े लूट की कोशिश से व्यापारियों में दहशत का माहौल हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें