Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsBank Manager Assaulted During Loan Collection in Ajosi Village

फाइनेंस बैंक के मैनेजर का मनबढ़ो ने फोड़ा सिर

Jaunpur News - फोटो 13। घायल बैंक कर्मी ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। मिर्जापुर निवासी शिवनंदन सरोज मछलीशहर कस्बे में जंघई रोड पर ए

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 16 Jan 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on

सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। बैंक से लोन लेने वालों के यहां वसूली पर गए बैंक मैनेजर को थाना क्षेत्र के अजोसी गांव में मनबढ़ो ने मारपीट कर घायल कर दिया। ईट से वार कर सिर फोड़ दिया। घायल बैंक कर्मी ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। मिर्जापुर निवासी शिवनंदन सरोज मछलीशहर कस्बे में जंघई रोड पर एक फाइनेंस बैंक के ब्रांच मैनेजर है। वे बुधवार को दिन में 11 बजे अपने सहयोगी रिकवरी कर्मी रविप्रताप सिंह के साथ बाइक से थाना क्षेत्र के अजोसी गांव ओमप्रकाश मौर्य के घर पहुंचे। ओम प्रकाश की पत्नी के नाम से तीस हजार का लोन था। जिसकी 52 किश्त बनी थी। उसमें से 11 किश्त जमा हो गई थी। चार किश्त का बकाया करीब साढ़े बाइस हजार रुपया लेने शाखा प्रबंधक गए थे। पहले से हुई बात के बाद भी जिस महिला के नाम से लोन था वह कही चली गई। जिस कालेज पर महिला खाना बनाने गयी थी उस कालेज के गेट पर भी शाखा प्रबंधक पहुंच गए। गेट पर करीब तीन घंटे इंतजार के बाद जब महिला निकली तो पैसा जमा करने के लिए शाखा प्रबंधक ने कहा। दोनों में कहासुनी होने लगी इस बीच महिला के पति ने बैंक मैनेजर के सिर पर वार कर दिए जिससे उनके सिर में गम्भीर चोट आ गई। साथ में गए साथी की मदद से पहले तो शाखा प्रबंधक ने अपना उपचार कराया। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें