Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsBadlapur Tehsil Dominates 74th District Athletics Championship in Jaunpur

बदलापुर तहसील के एथलीटों का खिताब पर कब्जा

Jaunpur News - जौनपुर में आयोजित 74वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बदलापुर तहसील ने लगातार दूसरे वर्ष चैम्पियनशिप जीती। प्रतियोगिता में 67 विद्यालयों के एथलीट शामिल हुए। विभिन्न श्रेणियों में बदलापुर के एथलीटों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 17 Oct 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर,संवाददाता। तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ सिंह स्टेडियम में आयोजित 74वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बदलापुर तहसील के एथलीटों ने अपनी बादशाहत को कायम रखा। लगातार दूसरे साल भी बदलापुर तहसील चैम्पियन हुई। सदर तहसील की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता में 67 विद्यालयों के महिला व पुरुष एथलिटों ने हिस्सा लिया। अंतिम दिन जूनियर बालकों के 3000 मीटर की दौड़ में बदलापुर के अंकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर मड़ियाहूं के अर्जुन व तीसरे स्थान पर केराकत के आदित्य रहे। बालिकाओं में सदर की उजाला, बदलापुर की संध्या व काजल क्रमश पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। 15 सौ मीटर की दौड़ में केराकत की संध्या व स्वेजल क्रमश पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर मछलीशहर तहसील की संध्या रहीं। जूनियर वर्ग में बदलापुर की काजल व संध्या क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहीं। केराकत की आंचल तीसरे स्थान पर रहीं। बालक 15 सौ मीटर में मड़ियाहूं के प्रीतम, केराकत की आशी व केराकत के अरमान क्रमश: पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में मड़ियाहूं के अर्जुन, शाहगंज के राज व केराकत के आदित्य क्रमश पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं के 200 मीटर की दौड़ में बदलापुर की गुंजन प्रथम, यहीं की अंशिका द्वितीय व मड़ियाहूं की रोशनी तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में मड़ियाहूं की साधना, बदलापुर की रागिनी व सदर की नंदनी क्रमश पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामसुरत मौर्य ने प्रधानाचार्य टीडी इंटर कालेज डा. सत्य प्रकाश सिंह के साथ मिलकर मेडल व ट्राफी प्रदान किया। बदलापुर तहसील की ओर से विजेता की शील्ड मेजर दिलीप सिंह शिक्षक राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज ने ग्रहण किया। छात्राओं नेसांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम को विधिवत तैयार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका डॉक्टर मंजू सिंह, सरिता सिंह एवं श्वेता सिंह, कुसुम यादव रहीं। प्रधानाचार्य डा. सत्य प्रकाश ने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहता है कि खेल को बढ़ावा दिया जाय। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह ,अंबर सिंह, परीक्षा प्रभारी राजेश सिंह, महिला संकाय प्रभारी कपिल देव सिंह, बद्रीनाथ सिंह प्रवक्ता एनसीसी अधिकारी राकेश कुमार, विभूति विक्रम सिंह मौजूद रहे। संचालन डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें