Ayushman Card Meeting in Sujan Ganj Highlights Implementation Issues आयुष्मान कार्ड की जानकारी नहीं दे पाए स्वास्थ्य कर्मी , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsAyushman Card Meeting in Sujan Ganj Highlights Implementation Issues

आयुष्मान कार्ड की जानकारी नहीं दे पाए स्वास्थ्य कर्मी

Jaunpur News - सुजानगंज में आयुष्मान कार्ड और संचारी रोग नियंत्रण पर बैठक हुई। मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश शुक्ला ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से जानकारी मांगी, लेकिन असंतोषजनक उत्तर मिले। उन्होंने सरकारी योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 2 April 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान कार्ड की जानकारी नहीं दे पाए स्वास्थ्य कर्मी

सुजानगंज। क्षेत्र पंचायत स्थित सभागार में आयुष्मान कार्ड एवं संचारी रोग नियंत्रण को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीप्रकाश शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित जानकारी आशा कार्यकर्त्रियों तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से जानकारी मांगी लेकिन वे पूरी जानकारी नहीं दे सके। इस पर प्रमुख प्रतिनिधि ने नाराजगी जाहिर करते कहा कि सरकार की योजनाएं धरातल पर पूर्ण नहीं हो पा रही हैं। बीसीपीएम संतोष कुमार यादव ने आयुष्मान कार्ड से संबंधित जो रिपोर्ट बताया उस पर प्रमुख प्रतिनिधि ने असंतोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द सभी ग्राम सभाओं में कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ.देवेंद्र पाल, एडीओ एजी वैभव सिंह, करमचंद मौर्य के अलावा एएनएम समेत संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।