Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरAyushman Card Camp for Seniors in Jaunpur on November 20

20 को दीवानी कोर्ट में बनेगा आयुष्मान कार्ड

जौनपुर में 20 नवंबर को दीवानी कोर्ट परिसर में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने इस कैंप के लिए सिद्धार्थ हॉस्पिटल के आयुष्मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 19 Nov 2024 12:08 AM
share Share

जौनपुर। दीवानी कोर्ट परिसर में 20 नवंबर को 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लोगों का आयुष्मान कार्ड सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने इसके लिए सिद्धार्थ हॉस्पिटल के आयुष्मान मित्र अजय कुमार एवं सुनील कुमार को निर्देशित किया है कि कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव एवं मंत्री रण बहादुर यादव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रस्ताव भेजा था कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का पांच लाख रुपये तक का आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रावधान किया गया है। 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड दीवानी न्यायालय संघ परिसर में कैंप लगाकर बनाने के लिए एक तिथि निश्चित कर सूचित करें। जिसपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संघ के पत्र का संज्ञान लेते हुए निर्देश जारी किया। सीएमओ ने पत्रांक की कॉपी सूचनार्थ जिलाधिकारी को भेजा। बार के अध्यक्ष व मंत्री को पत्रांक के माध्यम से सूचित किया कि वह कैंप के लिए स्थान व व्यवस्था अपने स्तर से करवाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें