Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरAyushman Card Camp for Retired Employees in Jaunpur on November 20

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड य तल पर शिविर लगाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके आश्रितों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। समस्त सेवान

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 20 Nov 2024 12:37 AM
share Share

जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.लक्ष्मी सिंह ने बताया कि 20 नवम्बर को विकास भवन के द्वितीय तल पर शिविर लगाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके आश्रितों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारी पं.दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस कार्ड बनाने बनवाने के लिए पेंशन से सम्बन्धित दस्तावेज, आधार कार्ड, फोटो लेकर कैंप में आएं। उन्होंने बताया है कि जनपद में कुल 34 निजी चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं जहां पर लाभार्थियों का ईलाज व कार्ड बनवाया जा सकता है। सीएमओ ने बताया कि जनपद में अब तक कुल 1169562 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। 83831 लाभार्थियों के इलाज हो चुके हैं जिनपर लगभग 133 करोड़ खर्च हुये हैं। सपा नेता ने जताया शोक

महराजगंज। क्षेत्र के सीड गांव निवासी 50 वर्षीय अमरजीत यादव का विगत दिनों लिवर में इंफेक्शन के कारण निधन हो गया था। उनके निधन पर मंगलवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र यादव ने उनके घर आकर शोक जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें