Awareness Rally Launched for Communicable Disease Control and Dastak Campaign in Sondhi संचारी रोग अभियान नियंत्रण के तहत निकली रैली, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsAwareness Rally Launched for Communicable Disease Control and Dastak Campaign in Sondhi

संचारी रोग अभियान नियंत्रण के तहत निकली रैली

Jaunpur News - खेतासराय में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी से विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई। डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 1...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 2 April 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
संचारी रोग अभियान नियंत्रण के तहत निकली रैली

खेतासराय। विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी से जन जागरूकता रैली निकाली गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सूर्य प्रकाश यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि पहली अप्रैल से संचारी अभियान और 10 अप्रैल से दस्तक अभियान चलाया जाएगा। दोनों अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं। साफ सफाई, घर के आस-पास दूषित जल इकट्ठा न होने देने, घरों में या घर के आसपास टूटे-फूटे बर्तन, टायर, गमले आदि न रखेने, कूलर का पानी नियमित रूप से बदलते रहने को लेकर रैली के माध्यम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। खुटहन रोड, सोंधी और चौराहा भ्रमण के बाद रैली का समापन हुआ। रैली में एआरओ विप्लव यादव, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, अरुण कुमार उपाध्याय, राहुल कुमार यादव, सुजीत कुमार मौर्य, अशोक कुमार कुशवाहा समेत अन्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।