चाइनिज मंझा के खिलाफ चला अभियान
Jaunpur News - जौनपुर के मुफ्तीगंज बाजार में अधिवक्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में किलर मंझा पर प्रतिबंध के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। उन्होंने लोगों से इस धागे का उपयोग न करने की अपील की और स्थानीय पुलिस चौकी पर...
जौनपुर। मुफ्तीगंज बाजार में दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विकास तिवारी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। बाजार क्षेत्र में किलर मंझा पर प्रतिबंध लगे नाम का पोस्टर लगाकर लोगों से उपयोग न करने का आग्रह किया। नगर भ्रमण के बाद स्थानीय पुलिस चौकी पर पहुंचकर चौकी प्रभारी से मिलकर बाजार में बिक रहे प्रतिबंधित धागे पर रोक लगाने की मांग की। विकास तिवारी का कहना है कि पतंग उड़ानें वाले प्रतिबंधित धागे पर रोक के बावजूद भी भारी संख्या में लोग इसे खरीद और बेच रहे हैं। खरीदने और बेचने वालों पर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 की धारा 15 के तहत 5 साल तक की सजा और 1 लाख तक का जुर्माना तथा 6 महीने तक की सजा या जुर्माना है। इस अवसर पर आलोक राय,करूणेन्द्र सिंह , नीरज पाठक,आलोक राय ,शुभम राय, शशिकांत प्रजापति, नवीन यादव, गोविन्द यादव,अनन्त मोदनवाल,अनिल मोदनवाल उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।