Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsAttempted Robbery and Assault on Youth Returning from Wedding in Jaunpur

लूट में असफल युवक को बदमाशो ने पीटा

Jaunpur News - थानागद्दी। जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के थानागद्दी-मोढ़ैला मुख्य मार्ग पर ब्रह्मानपुर गांव के पास

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 7 March 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
लूट में असफल युवक को बदमाशो ने पीटा

थानागद्दी। जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के थानागद्दी-मोढ़ैला मुख्य मार्ग पर ब्रह्मानपुर गांव के पास गुरूवार की रात बदमाशों ने शादी समारोह से घर लौट रहे एक युवक के साथ लूट का प्रयास किया। नाकाम होने पर बदमाशो ने पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दिया। भदवार गांव निवासी विवेक सिंह रात करीब 9 बजे उमरवार गांव से घर लौट रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनका पीछा किया। बदमाशों ने ओवरटेक करके असलहे के बल पर युवक को रोक लिया और उसकी तलाशी ली। विवेक के गले की चेन और पर्स में रखे पैसे तलाशने की कोशिश की, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो विरोध करने पर युवक की पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने चंदवक पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी, मामला मारपीट का लग रहा है। घटना के बाद से युवक भयभीत है, वहीं पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें