फेरी करने वालों पर हमला
Jaunpur News - बदलापुर के भलुआहीं गांव में फेरी करने वाले महिला-पुरुषों पर मंगलवार को अराजकतत्वों ने हमला किया। इस हमले में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मारपीट का...

बदलापुर। कस्बे के भलुआहीं गांव स्थित बगीचे में डेरा डालकर फेरी करने वाले महिला-पुरुषों पर मंगलवार को अराजकतत्वों ने हमला कर दिया। जिसमें आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गयी है। ललितपुर जनपद के मेहरौनी थाना क्षेत्र के सिंगेपुर गांव निवासी फेरी करने वाले राहुल, नीलेश, सचिन, मंगू, माही, बृजेश, मालती, जीनीताल, पेरवेन आदि उक्त स्थल पर आज ही आकर अपना डेरा लगा लिया। दोपहर में लोग खाना खा रहे थे। इसी बीच 10-12 की संख्या में पहुंचे लोग ईंट-पत्थर, लाठी डण्डे चलाने लगे। जिसके चलते उक्त लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी। उधर मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।