Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरAssistant Professor Faces Sexual Harassment Allegations at Veer Bahadur Singh Purvanchal University

-पीयू : आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

- दो और छात्राओं ने कुलपति से की शिकायत, उत्पीड़न का आरोप बढ़ सकती हैं। अभी एक छात्रा की ओर से की गई यौन उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना की शिकायत की जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 3 Oct 2024 06:46 PM
share Share

जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विभाग में संविदा पर तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर सुधीर कुमार उपाध्याय की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। अभी एक छात्रा की ओर से की गई यौन उत्पीड़न, मानसिक प्रताड़ना की शिकायत की जांच चल ही रही थी कि गुरुवार को दो और छात्राओं ने कुलपति के यहां पहुंचकर शिकायत किया। दोनों ने मानसिक प्रताड़ना और अश्लील चैटिंग का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र पर गौर करें तो छात्राओं ने डॉ.सुधीर कुमार उपाध्याय पर रात में वीडियो कॉल करने, अश्लील चैटिंग करने आदि के आरोप लगाए गए हैं। बता दें कि यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे आरोपी संविदा पर तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर के मामले की जांच यौन उत्पीड़न सेल की टीम कर रही है। वहीं विवि प्रशासन ने विभाग में प्रवेश पर रोक लगा दिया है। छात्रा की तहरीर पर सरायख्वाजा थाने में प्रताड़ना का मुकदमा और एक छात्र की तहरीर पर उसी थाने में मारपीट के लिए साजिश करने का केस दर्ज किया गया है। विवि की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि छात्राओं का शिकायती पत्र मिला है। जांच के लिए यौन उत्पीड़न सेल को दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें