Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरAsking OTP the fraudsters raised 42 thousand rupees in the account

ओटीपी पूछकर जालसाजों ने खाते 42 हजार रुपए उड़ाया

खेतासराय (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद मोबाइल कंपनियां और बैंकों के बार बार मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 6 May 2021 03:01 AM
share Share

खेतासराय (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद

मोबाइल कंपनियां और बैंकों के बार बार मोबाइल पर अपना पासवर्ड न बताने की अपील के बावजूद लोग जलसाज़ों के झांसे में आकर मोबाइल पर ओटीपी बता कर जालसाजी का शिकार हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने भी पिछले दिनों ओटीपी न बताने के लिए लोगों को जागरूक किया था।

इसके बाद भी लोग फंस जाते है। ऐसी ही एक घटना पोरई खुर्द के युवक के साथ घटित हो हुई। जालसाजों ने ओटीपी पूछकर उसके खाते से दो बार में 42 हजार 424 रुपए निकाल लिया। भुक्तभोगी ने एसपी समेत जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है।

पोरई खुर्द गांव निवासी मोचन पुत्र भगेलू राम प्रजापति मुम्बई में रोज़ी रोटी के लिए मुंबई में रहता था। मुंबई के साकी नाका स्थित एक्सिस बैंक में अपने बचत के पैसे जमा कर देता था। मुंबई में लॉकडाउन लगने के दौरान मोचन घर चला आया। बीते सोमवार की देर शाम लगभग साढ़े पांच बजे मोचन के खाते से अटैच मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आने के बाद मोबाइल पर कॉल आया। बातचीत के दौरान जालसाजों ने उससे मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछ लिया। मोचन प्रजापति जालसाजों के झांसे में आकर ओटीपी दे दिया। ओटीपी देते ही मोचन के खाते से पहली बार 39,912 रुपये कट गया। पुन: ओटीपी आया तो इस बार 2512 रुपये कट गया। इस तरह कुल 42 हजार 424 रुपये उसके खाते से निकल गया। खेतासराय में एक्सिस बैंक की शाखा न होने से पीड़ित अपने खाते की जांच-पड़ताल व स्टेटमेंट देखने के लिए मंगलवार को जौनपुर गया। वहां जांच के बाद खाते से पैसे कटने की पुष्टि हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें