Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsAnnual Sports and Cultural Festival at Raja Harpal Singh College

खेल बढ़ाता है हमारे जीवन की गुणवत्ता: कुलपति

Jaunpur News - फोटो--08गरामऊ में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का का आयोजन किया गया। पीयू की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने वार्षिक खेलकूद प

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
खेल बढ़ाता है हमारे जीवन की गुणवत्ता: कुलपति

सिंगरामऊ, हिन्दुस्तान संवाद। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में शुक्रवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह का का आयोजन किया गया। पीयू की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कुलपति ने छात्र, छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है। हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। कुलपति ने महाविद्यालय में 30 किलोवॉट के सोलर संयंत्र, नवीन शौचालय कक्ष का लोकार्पण तथा नवीन प्रखण्ड का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने आरडीसी परेड में चयनित हुए एनसीसी कैडेट जय किशन मिश्र, एथलीट खुशी सिंह एवं आदित्य उपाध्याय तथा महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. सन्तोष कुमार सिंह को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्रबंधक कुंवर जय सिंह ने कहा कि खेलों से दिनचर्या नियमित रहती है। प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ. राजेश सिंह ने किया। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह, प्रो. सुनील प्रताप सिंह, प्रो. एसके पाठक, पं. सतीश प्रसाद मिश्र, प्रो. सुधीर सिंह आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें