Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsAllegations of Misuse of Street Lights in Badlapur DM Orders Investigation

सभासद ने चेयरमैन पर लगाया स्ट्रीट लाइटों के दुरुपयोग का आरोप

Jaunpur News - बदलापुर के नगर पंचायत वार्ड 12 के सभासद लक्ष्मीशंकर पाण्डेय ने डीएम को पत्र सौंपकर स्ट्रीट लाइटों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। 90 वाट की 250 लाइटें खरीदी गई थीं, जिनमें से 20 लाइटें उनके वार्ड में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 17 Feb 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
सभासद ने चेयरमैन पर लगाया स्ट्रीट लाइटों के दुरुपयोग का आरोप

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 के सभासद लक्ष्मीशंकर पाण्डेय उर्फ बबलू ने डीएम डा. दिनेश चंद्र को पत्रक सौंपकर स्ट्रीट लाइटों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आये डीएम को पत्रक सौंपकर आरोप लगाया कि नगर पंचायत में ढाई माह पूर्व प्रकाश की व्यवस्था के लिए 90 वाट की 250 स्ट्रीट लाइटें क्रय की गई थी। जिसमें 20 लाइटें हमारे वार्ड में लगायी जानी थी। लेकिन काफी दिन बाद भी जब लाइटें नहीं लगाई गयी तो पता चला कि लाइटें नगर पंचायत कार्यालय में रखी गई हैं। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी प्रवेश सिंह बाबू को है। जब उनसे पूछा गया तो वह भी सही जानकारी नहीं दे सके। आरोप है कि जब मामले की गहराई से छानबीन की गयी तो पता चला कि उक्त सारी लाइटें नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वैभव सिंह ले गये हैं। सभासद ने आरोप लगाया कि उक्त सभी लाइटों में कुछ तो वे अपने सगे संबंधियों को दे देते हैं। कुछ सस्ते दामों पर बाजार में बेच दी जाती है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ईओ को जांच के लिए नामित किया है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें