इंजिनियरिंग के बाद बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
केराकत (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद पिछले कई महीनों से बेरोजगारी का दंश झेल रहे सुरहुर...
केराकत (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
पिछले कई महीनों से बेरोजगारी का दंश झेल रहे सुरहुर गांव निवासी 45 वर्षीय सुभाष विश्वकर्मा ने बीती रात ट्रेन के नीचे लेटकर जान दे दी। हालांकि परिजनों को आत्महत्या वाली बात हजम नहीं हो रही है। सुबह सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक सुभाष पढ़ाई में होनहार थे वे इंजिनियरिंग की पढ़ाई पढ़ रहे थे। लेकिन एक साल बाद ही आर्थिक कारणों से पढ़ाई छूट गई। बाद में दोबारा प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। मृतक के बड़े भाई पारसनाथ ने बताया कि उसके बाद से उनकी मनोदशा खराब हो गई।
सात साल पहले ही पिता का निधन हो गया था। सुभाष पिछले कई साल से बेरोजगारी का दंश झेल रहा था। थोड़े पैसों और भोजन पर वे किसी का कोई भी छोटा मोटा काम करता था। इस दौरान लोग उन्हें नशा भी कराते थे। उनकी जीवन शैली के चलते अक्सर परिजनों द्वारा उन्हें खरी खोटी सुनना पड़ता था।
बीती रात उनका सब्र जवाब दे गया। रात करीब आठ बजे वह घर से पैदल ही निकल गए और रेल लाइन पर जाकर लेट गए। हलांकि बड़े भाई पारसनाथ का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्हें आशंका है कि वह नशे में जाकर रेलवे ट्रैक पर गया होगा और उसे नींद आ गई होगी।
सुबह गांव के बाहर रेलवे लाइन के बीच में उनका शव पड़ा देख लोगों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। शव देखकर जान पड़ता था कि धक्का लगने से उसकी मौत हुई है। क्योंकि शव क्षत विक्षत नहीं था। सुभाष के दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी 17 साल और सबसे छोटा 11 साल का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।