अधिवक्ता पर हुए हमले की निंदा
Jaunpur News - बदलापुर में तहसील अधिवक्ता संघ की बैठक हुई, जिसमें अधिवक्ता उपेंद्र मणि त्रिपाठी पर हुए हमले की निंदा की गई। वकीलों ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने एक सप्ताह बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की। उन्होंने...
बदलापुर। तहसील अधिवक्ता संघ की एक बैठक गुरुवार को अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें साथी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी के भाई अधिवक्ता उपेंद्र मणि त्रिपाठी के ऊपर एक सप्ताह पूर्व हुए हमले की निंदा की गई। साथ ही प्रभारी निरीक्षक बदलापुर द्वारा अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इससे अधिवक्ताओं में रोष है। वकीलों ने चेतावनी दिया है कि यदि थाना प्रभारी द्वारा केस दर्ज नहीं किया गया तो अधिवक्ता कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर महामंत्री विष्णुदत्त शुक्ल, मुन्ना लाल शुक्ल, संजय मिश्र, लाल चंद्र, चंद्रशेखर यादव, मंगला प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।