चाइनीज मांझे की चपेट में आने से अधिवक्ता घायल
Jaunpur News - फोटो 14 ख्त पर प्रशासन लगातार अभियान चलाया हुआ है। बावजूद चाइनीज़ मांझा के शिकार होकर लगातार लोग घायल हो रहे है। अधिवक्ता शिवराज यादव उर्फ भइया लाल दि
जौनपुर,संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित शास्त्रीपुल पर दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता चाइनीज मांझा की चपेट में आकर घायल हो गए। जबकि साथ में मौजूद दूसरे अधिवक्ता बाल बाल बचे गए। खून से लथपथ अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया गया। सोमवार की शाम इस घटना से अधिवक्ता समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर प्रतिबंधित चाइनीज़ मांझा की खरीद फरोख्त पर प्रशासन लगातार अभियान चलाया हुआ है। बावजूद चाइनीज़ मांझा के शिकार होकर लगातार लोग घायल हो रहे है। अधिवक्ता शिवराज यादव उर्फ भइया लाल दिवानी न्यायालय से अपने घर कोतवाली क्षेत्र के खासनपुर के लिए बाइक से निकले थे। शास्त्री पुल पार ही कर रहे थे तभी चाइनीज़ मांझा की डोरी उनके चेहरे पर आ गया। जिससे चेहरे का हिस्सा कट गया और वह घबराकर बाइक रोक लिए। घटना होते ही मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। गलीमत रही कि अधिवक्ता शिवराज यादव ने बाइक रोक लिया था नही तो बड़ी दुर्घटना होने की पूर्ण संभावना थी। घायल अधिवक्ता के साथी अधिवक्ता आशीष शुक्ला ने उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया। जानलेवा चाइनीज़ मांझा के शिकार हुए अधिवक्ता की आंखें बाल-बाल बच गई। जहां एक तरफ जिला प्रशासन लगातार चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर तो कर रहा तो वहीं जानलेवा चाइनीज़ मांझे से घायल होने की घटनाएं प्रति दिन सामने निकल कर आ रही हैं, लोगों का कहना हैं कि थोड़े से धन के लोभ में छोटे कारोबारी जानलेवा मांझा चोरी छिपे बेचने से बाज़ नहीं आ रहे हैं जिनके विरुद्ध आए दिन कार्यवाही भी हो रही हैं लेकिन जब तक उत्पादनकर्ता के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होगी तब तक ऐसी घटनाओं पर विराम नहीं लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।