खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को समस्त खंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 17 Jan 2021 03:07 AM
share Share

जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी की अध्यक्षता में शनिवार को समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें बाल्य देखभाल अवकाश, प्रसूति अवकाश समयवद्ध निस्तारण एव मानव सम्पदापोर्टल पर शिक्षको के अभिलेख अपलोड न करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की गयी। विकास खंड बदलापुर, रामपुर, सुजानगंज एवं मछलीशहर को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुती की गयी। मध्यान भोजन योजना में जुलाई 2020 से अगस्त 2020 तक खाद्यान्न वितरण रिपोर्ट पोर्टल पर फीड न करने पर विकास खंड डोभी, करंजाकला, खुटहन, मछलीशहर, महराजगंज, मुंगराबादशाहपुर, सिरकोनी, सुजानगंज के खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी फटकार के साथ साथ फीडिंग पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए। प्रेरणा पोर्टल पर डाटा कैप्चर फार्मेट, (यूनिफार्म, निशुल्क पाठ्यपुस्तक, विद्यालय विकास योजना, एसएमसी, शारदा पोर्टल , कायाकल्प) की फीडिंग पूर्ण न कराने हेतु विकास खंड बरसठी, डोभी, खुटहन, महराजगंज, मछलीशहर, रामपुर, सूइथाकला, रामनगर, सुजानगंज को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए विभागीय कार्यो को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें