Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsAccident Claims Life of Sub-Inspector in Jaunpur Police Officer Seriously Injured

अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, दरोगा की मौत

Jaunpur News - सिकरारा, जौनपुर में एक कार दुर्घटना में सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई और उनके साथी सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार की सुबह हुई जब उनकी कार पेड़ से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 8 Feb 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
 अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, दरोगा की मौत

सिकरारा, जौनपुर । थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के समीप पुरवा गांव के मोड के पास शनिवार की भोर में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। वाहन चला रहे एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि साथ में मौजूद सिपाही गम्भीर रुप से घायल हो गया। घटना होते ही मौके पर पहंुचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने फौरन एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल पहुंचवाया। प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में तैनात दरोगा की मौत की खबर घर वालों को दे दी गयी। पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में तैनात शेषनाथ यादव सिपाही शिवम के साथ शनिवार की भोर कार से जौनपुर की ओर से आ रहे थे। कार अनियंत्रित होकर भोर में करीब पांच बजे पेड़ से टकरा गयी। टक्कर होते ही लोग करीब पहुंचकर देखे तो दोनों उसी में पड़े थे। लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला और एम्बुलेंस से स्वास्थ केन्द्र पर ले गए। चिकित्सको ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सिकरारा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मृत व्यक्ति प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली देहात में तैनात दरोगा शेषनाथ यादव है। जबकि उनके साथ बैठा हुआ व्यक्ति शिवम सिंह सिपाही है। मौके पर लोगो की भीड़ को पुलिस ने हटाकर मार्ग का आवागमन सही कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें