Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsAccident Claims Life of 65-Year-Old in Machlishahr SUV Driver Flees Scene

दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

Jaunpur News - मछलीशहर में एक 65 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति, शेषमणि शुक्ला, सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद जिला अस्पताल में निधन हो गया। रविवार को वह साइकिल से घर लौटते समय तेज गति से आ रही SUV की चपेट में आ गए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 28 April 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत

मछलीशहर। सिकरारा थाना क्षेत्र के कुरनी गांव निवासी अधेड़ रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। उनकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई है। गांव निवासी 65 वर्षीय शेषमणि शुक्ला रविवार को मछलीशहर बाजार गए थे। शाम को छह बजे दह साइकिल से घर लौट रहे थे। जौनपुर रायबरेली हाईवे पर मरी माई मंदिर के समीप तेज गति से आ रही एसयूवी की चपेट में आ गए। चालक उन्हें टक्कर मारते हुए वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने मदद कर घायल को सड़क से उठाकर किनारे लाया। एंबुलेंस और 112 को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से कोतवाली पुलिस ने सीएचसी मछलीशहर ले गई। जहां से पैर टूटने और सिर में गम्भीर चोट आने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनीत राय ने बताया कि आशाराम शुक्ला की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें