Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरAAP Protests Against Closure of Government Schools in Uttar Pradesh

आप ने स्कूलों को बंद करने पर किया प्रदर्शन

0 सरकारी स्कूल बंद करने पर कार्यकर्ताओं ने उठायी आवाजहा कि योगी सरकार शिक्षा विरोधी है। बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 9 Nov 2024 10:42 PM
share Share

जौनपुर, संवाददाता। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया। योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार शिक्षा विरोधी है। बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है, जिसे जो पियेगा वही दहाड़ेगा। योगी सरकार दलित, पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर गरीबों को पढ़ने से रोकना चाहती है। इसीलिए सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है। जिसे आम आदमी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए जो स्कूल बंद किए गए हैं उसे भी खोला जाए। जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार जान बूझकर सरकारी स्कूलों के पास मानक विहीन निजी विद्यालयों को मान्यता दे रही है। ताकि सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या घटे और उसे बंद करने का मौका मिले। योगी सरकार ने इस वर्ष नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों में छह साल के नीचे प्रवेश लेने पर रोक लगा दी है। जबकि यह नियम निजी विद्यालयों में लागू नहीं किया गया। जिसके कारण सरकारी विद्यालयों में प्रवेश से वंचित बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तरफ रूख कर रहे हैं। जिसकी वजह से सरकारी विद्यालयों की संख्या घट गई। योगी सरकार ने कहा कि जिन विद्यालयों में 50 से कम छात्र संख्या होगी उन्हें बंदकर पास के सरकारी विद्यालय में संविलयन कर दिया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुरली मनोहर, संजय पाल, विनोद प्रजापति, एचएन तिवारी, राजेश चौधरी, अनिल धर, सैयद मोहम्मद जैदी आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें