कॉलेज का मनाया गया 74वां वार्षिकोत्सव
Jaunpur News - सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली का 74वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। छात्रों ने नृत्य, गायन, नाटक और विज्ञान प्रदर्शनी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि दिव्यकांत शुक्ल ने...
खेतासराय। सर्वोदय इंटर कालेज खुदौली का 74वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। छात्र, छात्राओं ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया और विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई। मुख्य अतिथि विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिव्यकांत शुक्ल रहे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा निखरती है। छात्रों ने नृत्य, गायन, नाटक और कविता पाठ प्रस्तुत किया। प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन राजेश कुमार यादव, फर्स्ट ऑफिसर विनोद कुमार मिश्रा, सुनीता मिश्रा, कुसुम सिंह, सफिया खां, विभा पाण्डेय, डा.गरिमा पाण्डेय व विनय सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।