ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
Jaunpur News - जफराबाद के रामनगर भडसरा गांव के पास सोमवार सुबह एक 64 वर्षीय वृद्ध अनिल शर्मा ट्रेन से कटकर मौत के शिकार हो गए। परिवार को उनके घर से निकलने का पता नहीं चला। किसी ने रेलवे लाइन पर शव देखा और पुलिस को...

जफराबाद। क्षेत्र के रामनगर भडसरा गांव के समीप सोमवार की सुबह जफराबाद लखनऊ रेल प्रखंड पर ट्रेन से कटकर एक 64 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के गोधना इलिमपुर गांव निवासी अनिल शर्मा अपने घर से भोर में ही निकल गए। परिवार को उनके निकलने का पता नही चल पाया। रामनगर भड़सरा के पास ट्रेन से कटकर उनकी मौत हो गयी। सुबह किसी व्यक्ति की नजर रेलवे लाइन पर कटी हुई लाश पर पड़ी। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर एसआई धनुषधारी पाण्डेय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्थानीय लोगो की मदद से शव की पहचान करायी। इसके घर वालों को सूचित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।