प्रदेश में पहचान बन चुकी समाजवादी कुटिया: श्यामलाल
Jaunpur News - गौराबादशाहपुर के मोहिउद्दीनपुर गांव में समाजवादी कुटिया का पांचवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कुटिया के संचालक ऋषि यादव की सराहना की और...

गौराबादशाहपुर। धर्मापुर ब्लाक के मोहिउद्दीनपुर गांव स्थित समाजवादी कुटिया का पांचवां स्थापना दिवस समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रहे। उन्होंने समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव की सराहना की। कहा कि कुटिया में बच्चों को नि:शुल्क देना नेक कार्य है। इसकी सराहना पूरे प्रदेश में हो रही है। उन्होंने कहा कि स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कई बार ऋषि यादव को इस कुटिया के संचालन के लिए सराहना कर चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कुटिया के 110 बच्चों को बैग के साथ ही स्टडी किट भी वितरित किया। समारोह को नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लालबिहारी यादव, सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव ने भी संबोधित किया। कुटिया के संचालक ऋषि यादव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, शिक्षक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, अजय त्रिपाठी, अवधनाथ पाल, राहुल त्रिपाठी अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।