Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur News32nd Shringar Mahotsav Begins at Maa Sharda Shakti Peeth in Jaunpur

मां शारदा मैहर वाली का किया गया भव्य शृंगार

Jaunpur News - फोटो...09 से भव्य शृंगार किया गया। मंदिर का पट खुलने से पहले ही श्रद्धालु मां के अलौकिक स्वरूप का दर्शन करने के लिए कतार में लग गए थे। मंगलवार को भंडा

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 4 March 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
मां शारदा मैहर वाली का किया गया भव्य शृंगार

जौनपुर, संवाददाता। शहर के परमानतपुर मोहल्ला में स्थित मां शारदा शक्तिपीठ मैहर मंदिर के 32वें शृंगार महोत्सव का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। सुबह मां शारदा के विग्रह का फूलों से भव्य शृंगार किया गया। मंदिर का पट खुलने से पहले ही श्रद्धालु मां के अलौकिक स्वरूप का दर्शन करने के लिए कतार में लग गए थे। मंगलवार को भंडारा के साथ शृंगार महोत्सव का समापन होगा। महोत्सव के पहले दिन प्रात: काल माता के शृंगार और मंगला आरती के बाद राम दरबार में गौरी-गणेश पूजन करके कलश स्थापना की गई। इसके बाद श्रीराम चरित मानस के अखंड पाठ का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। शक्तिपीठ के ट्रस्टी रविकांत जायसवाल ने बताया कि महोत्सव में देवी-देवताओं की दिव्य जीवन्त झांकी और सनातन संस्कृति का प्रवाह करने के लिए पूर्वांचल के श्रेष्ठ कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि संत राधेश्याम गुप्त की अटूट भक्ति, माता मिथिलेश कुमारी के त्याग-तप और महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल के अथक परिश्रम से इस शक्तिपीठ का सनातन संस्कृति के प्रवाह में महत्वपूर्ण योगदान है। मंगलवार को सुबह पुन: माता के श्रृंगार और पूजन के पश्चात अखंड मानस पाठ की समाप्ति होगी। तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर को फूल माला और बिजली के झालरों से सजाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें