Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur News28th Convocation Ceremony of Veer Bahadur Singh Purvanchal University Scheduled for September 22

कुलपति ने संयोजकों के साथ की समीक्षा

Jaunpur News - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह 22 सितंबर को आयोजित होगा। कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें 51 समितियों का गठन किया गया। सभी संयोजकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 6 Sep 2024 01:03 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 22 सितंबर को होगा। इस संबंध में गुरुवार को कुलपति सभागार में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। कुलपति ने समिति के संयोजकों से बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली। कुलसचिव ने राजभवन द्वारा प्रेषित निर्देशों के बारे में संयोजकों को जानकारी दी। विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए 51 समितियों का गठन किया गया है। कुलपति ने कहा कि दीक्षांत की तैयारी के संबंध में सभी निर्देशों का प्राथमिकता के साथ पालन किया जाय। सभी संयोजक अपनी टीम के साथ लग जाएं। संचालन कुलसचिव महेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, उपकुलसचिव अमृतलाल, दीपक कुमार सिंह, बबिता सिंह,अजीत प्रताप सिंह,समस्त प्रशासनिक अधिकारी सहित कमेटी के संयोजक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें