जिले में मिले 26 नए कोरोना संक्रमित
जौनपुर। निज संवाददाता जिले में गुरुवार को कोरोना की आयी जांच रिपोर्ट में 26...
जौनपुर। निज संवाददाता
जिले में गुरुवार को कोरोना की आयी जांच रिपोर्ट में 26 लोग संक्रमित पाए गए। जबकि तीन लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। पूर्व में भेजे गए सैम्पल में गुरुवार को 1327 की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 1301 निगेटिव शेष 26 संक्रमित मिले।
सिकरारा ब्लाक के बिसवा गांव में पांच लोग पूना से आए हैं। इनकी जांच की गयी तो ये लोग संक्रमित पाए गए। इसी तरह से बक्शा ब्लाक के वीरभानपुर व मुहम्मदपुर में दो लोग संक्रमित पाए गए। रामपुर में एक, मछलीशहर में तीन, सुजानगंज में दो, मड़ियाहूं में एक, करंजाकला में एक संक्रमित मिला। शहर के ईशापुर मोहल्ला निवासी एक युवक जांच कराकर गुजरात व डोभी ब्लाक क्षेत्र का रहने वाला एक युवक मुम्बई चला गया। दोनों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। वाराणसी व आजमगढ़ के रहने वाले दो युवकों ने जिला अस्पताल में कोविड की जांच करायी थी। जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है। ये दोनों अपने अपने घर पर हैं। जिले में जिस हिसाब से संक्रमण बढ़ रहा है उसी हिसाब से लापरवाही भी बढ़ रही है। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अगर आप देखें तो मास्क लगाने वालों की तादाद गिनती की मिलेगी। गौर करने वाली बात है कि गुरुवार को नए मिले केस को मिलाकर जिले में सक्रिय कोविड संक्रमितों की संख्या 90 पहुंच गयी। जिले में अब तक 6850 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें 6660 लोगों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में 58 लोग होम आइसोलेशन में, छह का इलाज वाराणसी में तथा 26 लोगों का वेरीफिकेशन प्रक्रिया में है। कोरोना का लक्षण देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 1593 लोगों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक 4 लाख 19 हजार 281 सैम्पल जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें से 4 लाख 17 हजार 844 का परिणाम आ चुका है। अभी 1437 की रिपोर्ट आना बाकी है।
मालूम हो कि मुम्बई, दिल्ली, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब व केरल जैसे अन्य प्रांतों में संक्रमण के मामले को बढ़ता देख स्वास्थ्य महकमा ने स्टेशनों पर भी जांच के लिए टीम तैनात कर दिया है। जौनपुर जंक्शन पर एंटीजन से 30 व आरटीपीसीआर से 10 की जांच हुई। उसी तरह शाहगंज जंक्शन पर एंटीजन से 22 लोगों की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले ने एक बार जनमानस की चिंता बढ़ा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।