अधिवक्ता समेत 25 लोग कोरोना संक्रमित

जौनपुर। निज संवाददाता जिले में शनिवार को 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 4 April 2021 03:00 AM
share Share

जौनपुर। निज संवाददाता

जिले में शनिवार को 25 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जबकि छह लोगों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में 145 संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन व अन्य अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना संक्रमण की जद में आने से अब तक सौ लोगों ने अपनी जान गवां चुके हैं।

पूर्व में भेजे गए सैम्पल में शनिवार को 1971 की जांच रिपोर्ट आयी। इसमें 1946 निगेटिव शेष 25 पाजिटिव पाए गए। इस नए मिले केस को मिलाकर अब जनपद में 6915 संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 6670 लोगों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। नए मिले मामलों में अरबन में 12, डोभी, रामपुर व मछलीशहर में दो-दो, खुटहन, मड़ियाहूं, मुंगराबादशाहपुर, सिकरारा, सिरकोनी, सुजानगंज व बदलापुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं। शहरी क्षेत्र के मियांपुर, पालिटेक्निक, सुतहटी, सुतहटी, मरदानपुर, यूपी सिंह कालोनी, ताड़तला, कजगांव रोड, सिटी स्टेशन में कोरोना संक्रमित पाए गए। कुल सक्रिय संक्रमितों में 105 होम आइसोलेशन, दो जिला महिला अस्पताल के एल-2, आठ वाराणसी, एक लखनऊ, नौ अन्य जनपदों में नौ, कोविड की जांच कराकर अन्य राज्यों में जाने वाले दो, अंडर प्रासेस में सात एवं वेरीफिकेशन में 14 लोग हैं। स्वास्थ्य महकमा द्वारा अब तक 4 लाख 22 हजार 651 नमूना लिया जा चुका है। 4 लाख 11 हजार 246 का परिणाम आ चुका है। अभी 1405 की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

कोविड की खबरें

अधिवक्ता समेत 25 लोग कोरोना संक्रमित

आज का अपडेट

कुल मामले-422651

पाजिटिव-145

निगेटिव-414331

प्रतीक्षारत-1405

स्वस्थ-6670

मृत-100

4,279 लोगों को लगा कोरोना का टीका

94 स्वास्थ्य इकाइयों पर हुआ टीकाकरण

जौनपुर। निज संवाददाता

जिले मेंं शनिवार को 94 स्वास्थ्य केंद्रों पर 45 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के 4 हजार 279 लोगों को कोविड-19 का टीका लगा। सीएमओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि अब इन 94 स्वास्थ्य इकाइयों पर रविवार को छोड़कर हर कार्य दिवस पर टीका लगाया जाएगा। उन्होंने 45 वर्ष तथा इससे ज्यादा उम्र के लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में स्वास्थ्य इकाइयों पर पहुंचकर टीका लगवाएं। साथ ही पास पड़ोस के लोगों को इसके प्रति प्रोत्साहित करें। उन्होंने जनमानस से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील किया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि 2 हजार 868 लोग 45 वर्ष से 60 वर्ष की उम्र वालों को लगाया गया। जबकि 1 हजार 411 लोग 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगा। इसके अलावा 16 स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को टीके की पहली डोज दी गयी। 22 स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को टीके की दूसरी डोज लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें