जौनपुर में 2075 हेल्थ वर्करों को लगा टीका

जौनपुर। निज संवाददाता जिले में गुरुवार को 14 केंद्रों पर 23 टीकाकरण सत्र आयोजित...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 5 Feb 2021 03:05 AM
share Share

जौनपुर। निज संवाददाता

जिले में गुरुवार को 14 केंद्रों पर 23 टीकाकरण सत्र आयोजित करके 2487 स्वास्थ्यकर्मियों के सापेक्ष 2075 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड का टीका लगाया गया। जो लक्ष्य के सापेक्ष 84 प्रतिशत रहा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि लीलावती महिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरकोनी, जलालपुर, मछलीशहर, महराजगंज, बदलापुर, बख्शा, सुजानगंज, मुंगराबादशाहपुर, मड़ियाहंू, बरसठी, करंजाकला, खुटहन, सोंधी टीकाकरण कार्यक्रम हुआ।

लीलावती महिला अस्पताल में प्राइवेट नर्सिंग होम के चिकित्सकों में बालरोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार सिंह, डा. वीएस उपाध्याय, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. सुभाष सिंह, सर्जन डा. रजनीश श्रीवास्तव, डॉ. लता सिंह, डा. अल्का यादव के अलावा सभी अस्पतालों के स्टाफ को टीका लगाया गया। लीलावती महिला अस्पताल में कोविड सेक्टर अधिकारी सलिल यादव ने बताया कि जिन लोगों को आज वैक्सीनेशन हुआ है उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी।

आज आठ फ्रंट लाइन वर्करों को भी लगेगा टीका

जौनपुर। शुक्रवार को आठ केंद्रों पर 10 सत्र आयोजित करके नौ सौ स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसमें जिला महिला चिकित्सालय में दो, जिला पुरुष चिकित्सालय में दो, लीलावती महिला चिकित्सालय में एक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी में दो, सुजानगंज में एक, शाहगंज में एक और सोंधी में एक सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा दूसरे फेज का टीकाकरण फ्रंटलाइन वर्करों के लिए शुरू किया जाएगा। लीलावती महिला चिकित्सालय में दो, जिला पुरुष चिकित्सालय में एक, जिला महिला चिकित्सालय में एक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरकोनी में दो सत्र लगेंगे। इसके माध्यम से 750 फ्रंटलाइन वर्करों के टीकाकरण का लक्ष्य है। फ्रंटलाइन वर्करों में पुलिस, होमगार्ड, नगरपालिका और राजस्व विभाग के कर्मचारी आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें