Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुर100th Wrestling Competition Held at Shri Ramniranjan Inter College Jafrabad

भोलू ने शिवम पहलवान को दिखाया आसमान

फोटो.. 13वम पहलवान को मात्र कुछ मिनटों में आसमान दिखा दिया। नई बाजार के लकी पहलवान ने बहरीपुर के बृजेश पहलवान को चित किया। कुश्ती दंगल में बहरीपुर के

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 8 Sep 2024 12:26 AM
share Share

जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। श्री रामनिरंजन इंटर कालेज कजगांव में शनिवार को 100वें वर्ष कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जौनपुर के भोलू पहलवान ने अजगरा के शिवम पहलवान को मात्र कुछ मिनटों में आसमान दिखा दिया। नई बाजार के लकी पहलवान ने बहरीपुर के बृजेश पहलवान को चित किया। कुश्ती दंगल में बहरीपुर के ही पहलवान सागर को केराकत के अतुल ने पटखनी दी। बसौटी के मुकेश ने बहरीपुर के लालू को चित किया। बड़े पहलवानों में अजगरा के अशोक और कोनिया के प्रदीप की कुश्ती बराबरी पर छूटी। इसके अलावा अन्य पहलवानों ने भी अखाड़े में जोर आजमाइश की। कालेज की प्रबंधक इसरावती सिंह में बताया कि कॉलेज के निर्माण के पहले से ही संस्थापक रामनिरंजन सिंह तीज के दूसरे दिन यह दंगल लगवाते थे। आज भी यह आयोजन चल रहा है। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता के रेफरी सुभाष पहलवान तथा संचालन वीरेंद्र नाथ सिंह नत्थू ने किया। पहलवानों को कालेज के प्रधानाचार्य स्वराज प्रसाद ने पुरस्कृत किया। कुश्ती दंगल को सफल बनाने में वैभव सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक सिंह, सन्दीप कुमार, आनंद सिंह, राहुल सोलंकी आदि की अहम भूमिका रही। इस मौके पर प्रदेश स्तरीय तथा जनपद के पहलवानों की पहचान बन चुके महादेव सिंह परियावां भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें