Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुर- In Kovid vaccination men overtook women 52 percent of men and 48 percent of women were vaccinated

-कोविड टीकाकरण में पुरुषों ने महिलाओं को पछाड़ा, 52 फीसदी पुरूष व 48 फीसदी महिलाओं को लगा टीका

जौनपुर। संवाददाता वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनपद में टीकाकरण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 May 2021 06:00 PM
share Share

जौनपुर। संवाददाता

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनपद में टीकाकरण की शुरुआत बहुत ही उत्साह के साथ हुई, लेकिन वर्तमान में टीकाकरण की स्थिति में काफी गिरावट आने लगी है। अब तक के टीकाकरण में महिला की अपेक्षा पुरुषों की संख्या अधिक है। युवाओं के लिए अभी टीका नहीं आया पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अधिक टीका लग चुका है। संक्रमितों के स्वस्थ होने के तीन बाद ही टीका लगने का नियम है।

कोरोना संक्रमण की पहली लहर से आमजन किसी तरह खुद को सुरक्षित व बचाव कर बच निकले। उधर कहीं दोबारा फिर न संक्रमण दस्तक दे इसके लिए सरकार ने वैक्सीन पर जोर देना शुरू कर दिया। इसका परिणाम रहा कि 16 जनवरी 2021 को एक साथ पूरे देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। जिले में पहले दिन चार केंद्रों जिला महिला व पुरुष अस्पताल, केराकत व रामनगर सीएचसी पर हुई है। सौ-सौ डोज का लक्ष्य के सापेक्ष आधे से अधिक लोगों को टीका लगा। धीरे-धीरे लोगों में टीका के प्रति उत्साह देख स्वास्थ्य विभाग भी केंद्रों की संख्या बढ़ाता चला गया। अप्रैल तक बहुत ही अच्छी स्थिति में वैक्सीनेशन हुआ। लेकिन मई महीने में टीकाकरण की स्थिति संतोषजनक नहीं दिखी। स्थिति यह है कि 52 फीसदी पुरुष व 48 फीसदी महिलाओं ने टीका लगवाया है। विभाग के अनुसार 45 से ऊपर वाले कुल 9 लाख लोगों को टीकाकरण किया जाना है। लेकिन 21 मई तक दो लाख 04 हजार 825 लोगों को टीका लगाया जा सका है। शहर की अपेक्षा ग्रामीण इलाके के लोगों में अभी भी टीका के प्रति रूचि कम है।

जनवरी से अब तक कुल लगा टीका

जौनपुर। कोरोना संक्रमण की पहली लहर किसी तरह तो पार हो गयी लेकिन इसके लिए वैक्सीन को लेकर सभी लोगों में एक आस थी कि शीघ्र वैक्सीन आएगी। वैक्सीन आयी और जनवरी महीने से टीका लगना भी शुरू हुआ। जनवरी से फरवरी तक 44,789, मार्च में 87,450 और अप्रैल से 21 मई तक 1,70,176 लोगों को टीका लगाया गया।

बा

संक्रमित व्यक्ति को स्वस्थ होने के तीन माह बाद टीका

जौनपुर। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एनके सिंह ने बताया कि लौटाया किसी को नहीं जाता है। जो संक्रमित स्वस्थ होने के बाद टीकाकरण को आते हैं उन्हें तीन माह बाद टीका लगाने की नसीहत दी जाती है। दूसरी बात यह है कि एक वायल तभी खोला जाता है जब दस लाभार्थी मौजूद रहते हैं। ताकि वैक्सीन खराब न हो। इसके लिए लाभार्थी से अनुनय विनय कर अगले दिन बुलाया जाता है। उन्होंने बताया कि 18 प्लस की वैक्सीन नहीं आयी है। जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा भी लिया है उन्हें अभी केंद्र नहीं पता चलेगा।

बाक्स--

अप्रैल महीने में टीकाकरण की स्थिति अच्छी

जौनपुर। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान की स्थिति अप्रैल माह में काफी अच्छी रही। एक अप्रैल से 8 अप्रैल तक प्रतिदिन चार हजार से अधिक वैक्सीनेशन होता रहा। सात अप्रैल को 13 हजार 391 एक ही दिन में टीका लगा था। जबकि इसी माह में आठ अप्रैल को वैक्सीन समाप्त हो गयी। चार केंद्रों पर बचे वैक्सीन में भी 260 लोगों को टीका लगाया गया।

बाक्स--

मई माह में अब तक दो दिन की रही स्थिति दयनीय

जौनपुर। जनवरी से अब तक टीकाकरण की तुलना में मई माह की स्थिति संतोषजनक नहीं रही। सबसे दयनीय स्थिति 15 मई को 34 केंद्रों पर मात्र 843 व 20 मई को 64 केंद्रों पर 898 लोगों को टीका लगा। यह तो सिर्फ दो दिन का आंकड़ा है। 13 मई को पांच हजार लाभार्थियों ने टीका लगाया बाकी के दिनों में चार हजार तक पहुंचना मुश्किल हो गया।

इधर एक सप्ताह में केंद्र व लगा टीका

तारीख केंद्र टीका के लाभार्थी

14 मई 63 2651

15 मई 34 843

16 मई रविवार अवकाश

17 मई 80 1757

18 मई 82 1713

19 मई 69 1116

20 मई 64 898

21 मई 74 1263

एक नजर में

20 मई तक तक लगा टीका-3,03,678

स्वास्थ्यकर्मियों-24,795

फ्रंट लाइन वर्कर-22043

45 से 60 वर्ष (बीमारी से ग्रसित)-85,409

45 वर्ष से ऊपर तक सामान्य-1,19,416

45 से अधिक उम्र के दूसरी डोज वाले-52,015

फ्रंट लाइन व हेल्थ वर्करों को दूसरी डोज=19806

कुल केंद्र-106 में 94 पर हो रहा टीकाकरण

(नोट-सभी आंकड़ा 21 मई तक की है)

‘इधर काफी दिनों से टीकाकरण कम हो रहा है इसमें दो दिन बरसात के चलते, दूसरे उधर चुनाव के दौरान टीकाकरण में कमी आयी थी, लेकिन अब स्थिति सही हो जाएगी।

डा. नरेंद्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें