प्रेमिका को बुर्का पहनाकर सिंदूर से भरी मांग, फिर कचहरी लेकर पहुंच गया दूसरे समुदाय का प्रेमी, गिरफ्तार
- यूपी के जौनपुर में दूसरे समुदाय का एक युवक नाबालिग प्रेमिका को बुर्का पहनाकर कचहरी लेकर पहुंचा। कोर्ट में जाने से पहले उसने प्रेमिका की मांग भरी। ये देखकर कचहरी में हंगामा हो गया। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई।
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार को गायब हुई किशोरी शनिवार को जौनपुर कचहरी से बरामद की गई। मौके से उसका प्रेमी भी पकड़ा गया। प्रेमी अपनी प्रेमिका को बुर्का पहनाकर शादी के लिए न्यायालय ले जा रहा था, तभी लोगों को संदेह हुआ तो हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली। किशोरी नाबालिग बतायी गई।
खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी का पास के ही गांव के दूसरे समुदाय के लड़के से काफी दिनों से प्रेम चल रहा था। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। आरोप है कि 29 अगस्त को दोनों एक साथ घर से फरार हो गए। लड़की के पिता ने खुटहन थाने में पुलिस को तहरीर दी कि उसकी बेटी को आरोपी युवक भगाकर ले गया। पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया और दोनों की खोजबीन में जुटी थी। इस बीच शनिवार को युवक लड़की को बुर्का पहनाकर दीवानी कचहरी पहुंच गया।
एक महिला अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में शादी करने के लिए पेपर तैयार कराया। इसके पहले सिंदूर की डिब्बी से सिंदूर निकालकर लड़की की मांग भर दिया। मांग भरने के बाद जैसे ही कोर्ट परिसर में पहुंचा कि लोगों की नजर पड़ गयी। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की जानकारी होते ही प्रेमी युगल सकते में आ गए। लाइन बाजार पुलिस दोनों को अपने साथ ले गयी। शाम को खुटहन पुलिस अपने कब्जे में लेकर दोनों को थाने ले आयी।
थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा आरोपी के खिलाफ पहले ही दर्ज है। लड़की के बयान के बाद और धाराएं बढ़ाई जाएंगी। अगर लड़की ने कहा कि उसे धोखा दिया गया है तो लव जेहाद का मामला बनेगा। दोनों के परिवार को भी थाने पर बुलाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।