'जय बजरंग बली दोस्तों', वर्दी में गदा पर विवाद में आए संभल के CO ने दिया जवाब; शेयर कीं तस्वीरें
- सीओ अनुज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया है कि वह हमेशा शेरे हिंद, भारत कुमार और उत्तर प्रदेश केसरी वीर अभिमन्यु पुरस्कार जैसे खिताबों से सम्मानित हो चुके हैं। देशभर में दंगलों में उन्हें बजरंग बली महाराज की गदा से सम्मानित किया गया है। सीओ ने गदा पकड़े हुए तीन तस्वीरें भी साझा की हैं।
UP Police News: वर्दी में गदा लेकर स्वामी गोविंदानंद सरस्वती की रथ यात्रा में दिखने के बाद विवादों में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने अब सोशल मीडिया के जरिए जवाब दिया है। सीओ अनुज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में बताया है कि वह हमेशा शेरे हिंद, भारत कुमार और उत्तर प्रदेश केसरी वीर अभिमन्यु पुरस्कार जैसे खिताबों से सम्मानित हो चुके हैं। देशभर में दंगलों में उन्हें बजरंग बली महाराज की गदा से सम्मानित किया गया है। सीओ ने अपनी पोस्ट में गदा पकड़े हुए तीन तस्वीरें भी साझा की हैं। उधर, सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ वर्दी नियमों के उल्लंघन के मामले में जांच शुरू की गई है। एएसपी द्वारा मामले में नोटिस दिए जाने के बाद सीओ ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है।
विवाद के बीच सीओ अनुज चौधरी की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर 12 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया, जबकि 1.8 हजार लोगों ने इस पर कमेंट किया और 297 लोगों ने इसे शेयर किया।
यह भी पढ़ें: संभल में प्रशासन का इंसाफ, दंगे में पलायन कर गए हिंदू परिवार को 47 साल बाद वापस कराई जमीन
हालांकि, यह विवाद तब सामने आया जब बीती एक जनवरी 2025 को कर्नाटक से स्वामी गोविंदानंद सरस्वती की रथ यात्रा संभल पहुंची थी, जिसमें सीओ अनुज चौधरी वर्दी में गदा लेकर शामिल हुए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने सीओ के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि अनुज चौधरी ड्यूटी के दौरान धार्मिक कार्यक्रमों में वर्दी पहनकर भाग ले रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 और 4 का उल्लंघन है। उन्होंने इसे डीजीपी के 6 अक्टूबर 2014 के सर्कुलर का भी उल्लंघन बताया। इस मामले में एएसपी श्रीशचंद्र ने बताया कि डीआईजी मुरादाबाद के आदेश पर जांच शुरू कर दी है।