Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़jaat ka thaakur hoon raat 2 baje ghar mein ghusakar Audio of Inspector threatening woman goes viral ahkilesh target yogi

जात का ठाकुर हूं, रात दो बजे घर में घुसकर… महिला को धमकाते दारोगा का ऑडियो वायरल, अखिलेश का निशाना

यूपी पुलिस की कारस्तानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब लखीमपुर खीरी में तैनात एक दारोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें दारोगा किसी महिला को अपनी जाति का धौंस देते हुए धमकी दे रहा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 11:10 PM
share Share
Follow Us on

यूपी पुलिस की कारस्तानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब लखीमपुर खीरी में तैनात एक दारोगा का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें दारोगा किसी महिला को अपनी जाति का धौंस देते हुए धमकी दे रहा है। कह रहा जात का ठाकुर हूं, बहुत बदतमीज किस्म का हूं। महिला से रात दो बजे घर में घुसने और उठा ले जाने की बाते भी कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि दारोगा किसी ब्राह्मण परिवार को धमका रहा है। खुद को ठाकुर बताते हुए दारोगा कह रहा है कि ब्राह्मणों का पैर छूना जानता हूं तो पैर पकड़कर पटकना भी जानता हूं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी दारोगा का ऑडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है। यहां तक कहा है कि अगर यह दारोगा बर्खास्त नहीं होता है तो माना जाएगा कि सबकुछ उनकी ही वजह से हो रहा है।

अखिलेश यादव ने दारोगा के ऑडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ये है भाजपा की ‘नारी वंदना’ का सच। एक स्त्री को धमकी देने वाले दरोगा जी को उप्र के माननीय जी अगर बर्ख़ास्त नहीं करेंगे तो ये माना जाएगा कि सब कुछ उनकी वजह से ही हो रहा है। बताया जाता है कि दारोगा का नाम राघवेंद्र सिंह है और वह लखीमपुर खीरी के पसगवां थाने में तैनात है।

ऑडियों में क्या बोल रहा है दारोगा

अखिलेश यादव ने जो ऑडियो शेयर किया है उसमें दारोगा राघवेंद्र सिंह किसी महिला से धमकी देते हुए कहा है कि मैं जात का ठाकुर हूं। मैं बहुत बदतमीज किस्म का हूं, उनसे बता दिया हूं। ब्राह्मणों का पैर छूता हूं लेकिन पैर पकड़कर पटकना भी पसंद करता हूं। दारोगा की इतनी बातें सुनकर भी महिला बिल्कुल घबराती नहीं और राइट राइट कहती है। इस पर दारोगा पूछता है कि आपको मेरी बात पसंद नहीं आई।

आगे दारोगा बोलता है मैंने कह दिया है कि रात दस बजे तुम नहीं आए तो रात दो बजे तुम्हारे घर में घूसूंगा, औरत-बच्चों को बेइज्जत करूंगा और उठाकर ले जाऊंगा। तुमको जिससे कहना हो कह लेना, जो करना हो कर लेना, जिससे कहना हो कह लेना। अब मैं तुम्हें अपनी ताकत दिखाऊंगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें