Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़it is now easy to get a new passport made or renewed in agra you will not have to wait for 90 days

नया पासपोर्ट बनवाना या रिन्‍यू कराना अब आसान, नहीं करना पड़ेगा 90 दिनों का इंतजार

  • नया पासपोर्ट बनवाने और पासपोर्ट नवीनीकरण कराने के लिए अब आगरा वासियों को 90 दिन का इंतजार नहीं करना है। प्रधान डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अब एक दिन में 40 नहीं 80 आवेदकों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रदान किया जा रहा है। सिर्फ 15 दिन बाद आवेदक के प्रमाण पत्र पासपोर्ट केंद्र में सत्यापित होंगे।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, आगराSat, 11 Jan 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on

New Passport: नया पासपोर्ट बनवाने और पासपोर्ट नवीनीकरण कराने के लिए अब आगरा वासियों को 90 दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी। प्रधान डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अब एक दिन में 40 नहीं 80 आवेदकों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रदान की जा रही है। यानि कि आवेदक आज ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो उन्‍हें प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए 22 जनवरी की अपॉइंटमेंट मिल जाएगी। महज 15 दिन बाद आवेदक के प्रमाण पत्र पासपोर्ट केंद्र में सत्यापित होंगे।

बता दें कि फरवरी-18 बिजलीघर स्थित प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) की शुरुआत हुई थी। आवेदकों की सहूलियत के लिए अछनेरा में दूसरा पासपोर्ट सेवा केंद्र संचालित किया। मगर, वेटिंग का ग्राफ नीचे नहीं गिरा। दोनों केंद्रों पर 40-40 आवेदकों को प्रतिदिन प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा था। इसके बाद भी आगरा केंद्र पर 90 दिनों की वेटिंग थी। अछनेरा में 40 दिनों के बाद लोगों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल रही थी। आलम ये हो गया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद के 11 पीओपीएसके में से आगरा सर्वाधिक आवेदन वाला केंद्र बनकर उभर गया। इसको ध्यान में रखते हुए अब आगरा में प्रतिदिन मिलने वाले स्लॉट की संख्या में इजाफा किया गया है।

120 आवेदकों को सहूलियत आगरा में फिलहाल एक दिन में 120 पासपोर्ट आवेदकों को एक दिन में सहूलियत मिल रही है। 80 पासपोर्ट आवेदक आगरा केंद्र पर लाभ पा रहे हैं तो 40 आवेदक अछनेरा केंद्र से लाभान्वित हो रहे हैं। अछनेरा में आवेदकों को 11 फरवरी की अपॉइंटमेंट मिल रही है। पूर्व में अपॉइंटमेंट लेने वाले आवेदक अपॉइंटमेंट री-शेड्यूल करके इन स्लॉट को बुक करा सकते हैं।

प्रमाण पत्र होते हैं सत्यापित

नया पासपोर्ट या नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए कार्यालय बुलाया जाता है। प्रमाण पत्र सत्यापन के बाद उन्हें स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होती है। पुलिस की रिपोर्ट लगने के बाद गाजियाबाद से पासपोर्ट प्रिंट होकर डाक के माध्यम से आवेदक के घर पहुंचता है। पहले इस काम के लिए आवेदकों को गाजियाबाद जाना पड़ता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें