Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Irregularities in the recovery of jewelery in bank locker theft in lucknow major action against 13 policemen

लखनऊ में बैंक लॉकर चोरी में जेवरों की बरामदगी में गड़बड़ी, 3 दरोगा समेत 13 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई

  • लखनऊ में बैंक लॉकर चोरी में जेवरों की बरामदगी में गड़बड़ी पर 3 दरोगा समेत 13 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई। पूर्वी जोन के डीसीपी शशांक सिंह ने सर्विलांस सेल और स्वॉट टीम पर उसे भंग कर दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 Jan 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में बैंक लॉकर चोरी में जेवरों की बरामदगी में गड़बड़ी, 3 दरोगा समेत 13 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई

लखनऊ कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के डीसीपी शशांक सिंह ने मंगलवार देर रात सर्विलांस सेल और स्वॉट टीम पर बड़ी कार्रवाई कर उसे भंग कर दिया। 13 पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई। टीम में तैनात दरोगा रंजीत कुमार को लाइन हाजिर किया। इसके अलावा दो अन्य दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण कर दिए। चर्चा है कि मटियारी चौकी के पास इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटकर करोड़ों के जेवर चोरी की बरामदगी में गड़बड़ी पर यह कार्रवाई की गई है।

चोरी गए करोड़ों के जेवरों में बरामदगी कम हुई है। इसके साथ ही एक सेवानिवृत्त अफसर के जेवर बरामद नहीं हुए थे। इस पर उन्होंने स्वॉट टीम की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इसके बाद डीसीपी ने यह कार्रवाई की। हालांकि डीसीपी का दावा है कि टीम में तैनात पुलिस कर्मी दो से ढाई साल का समय हो गया था। कुछ की शिकायते भी आई थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। एडीसीपी पंकज सिंह को पुलिस कर्मियों के खिलाफ आई शिकायतों की जांच सौंपी गई है। वह इसकी जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

माल बरामदगी के बाद दरोगा और दो सिपाही चले गए थे छुट्टी पर :

चर्चा है कि बैंक चोरी के खुलासे के बाद पुलिस टीम ने काफी जेवर बरामद किए थे। बरामदगी के लिए दारोगा सतीश कुमार, सिपाही मनोज कुमार सिंह, हितेश और अजय कुमार दबिश के लिए गाजीपुर जनपद भी गए थे। वहां से यह लोग कार बाजार से एक गाड़ी लेकर आए। पता चला कि गाड़ी सुलतानपुर से खरीदी गई थी। गाजीपुर जनपद से जेवर भी बरामद हुए थे। माल बरामदगी के बाद दारोगा सतीश, सिपाही हितेश और अजय छुट्टी पर चले गए थे। माल बरामदगी के बाद जब बैंक से लाकर उपभोगताओं द्वारा दी गई सूची से जेवरों को मिलान किया गया तो पता चला कि जेवर कम है। उधर, छुट्टी पर जाने के कारण तीनों पुलिस कर्मियों समेत अन्य की भूमिका पर सवाल भी उठे थे।

जेल में बदमशों के कालर में छिपे मिले थे जेवर :

गिरफ्तार बदमाशों को पुलिस ने गोसाईगंज जेल भेजा गया। जेल में जब उनकी तलाशी ली गई तो बदमाशों के कालर और कपड़ों में जेवर छिपे मिले थे। जेवर मिलने के बाद जेल से पुलिस को सूचना भी दी गई थी।

ये पुलिस कर्मी हटाए गए :

दरोगा सतीश कुमार, रंजीत कुमार, अनुज सिंह, हेड कांस्टेबल परशुराम राय, हरिकिशोर, कांस्टेबल विशाल कुमार, हितेश सिंह, राहुल पांडेय, अजय कुमार, सचिन तोमर, विमल चंद्र पाल और महिला सिपाही शिल्पी पांडेय।

अगला लेखऐप पर पढ़ें