Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़iqra hasan demanded action under uapa on yeti narasimhanand such insolence cannot be tolerated

यति नरसिंहानंद पर इकरा हसन ने की यूएपीए के तहत एक्‍शन की मांग, कहा-ऐसी गुस्‍ताखी ना काबिले बर्दाश्‍त

  • कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने केंद्र और राज्‍य सरकारों से यति नरसिंहानंद के खिलाफ हेट स्पीच, UAPA और NSA की गंभीर धाराओं में एक्‍शन की मांग की है। सांसद ने एक वीडियो जारी कर इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 Oct 2024 01:32 PM
share Share

MP Iqra Hasan's statement on Yeti Narasimhanand: विवादित बयान देने वाले डासना मंदिर के महंत महामंडेश्वर यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गाजियाबाद मेरठ समेत देश में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए हैं। इस बीच कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने केंद्र और राज्‍य सरकारों से यति नरसिंहानंद के खिलाफ हेट स्पीच, यूएपीए और एनएसए की गंभीर धाराओं में एक्‍शन की मांग की है। सांसद ने एक वीडियो जारी कर इस मामले में अपना विरोध दर्ज कराया है।

वीडियो में सांसद यह कहती सुनी जा रही हैं, ‘यति नरसिंहानंद जैसे ढोंगी, पाखंडी लोगों ने एक बार फिर अपनी गंदी जुबान से नफरत का जहर उगला है और हमारे प्यारे नबी की शान में गुस्ताखी की है, जो हम सबके लिए नाकाबिले बर्दाश्त है। प्यारे नबी जो पूरी दुनिया के लिए रहमत और शांति का पैगाम लेकर आए थे, उनकी शान में यह अपनी गंदी जुबान से गुस्ताखी कर रहा है। जो हर अमन पसंद हिन्दुस्तानी चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, सब के लिए नाकाबिले बर्दाश्त है।’

 

वह आगे कहती हैं- 'यह हर बार अपनी जुबान से नफरत का बीज बोकर कानून से बच जाता है, क्योंकि राज्य सरकारें ईमानदारी से अपना फर्ज नहीं निभा पा रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं केंद्र व राज्य सरकारों के जिम्मेदारों से यह कहना चाहती हूं कि अब उनका ढुलमुल रवैया नहीं चलेगा। यति नरसिंहानंद और इन जैसे झूठे पाखंडियों के खिलाफ दिखावटी कार्रवाई ना की जाए, बल्कि हेट स्पीच, यूएपीए और एनएसए की गंभीर धाराओं में कार्रवाई हो, ताकि कोई भी भविष्य में ऐसी जुर्रत ना कर सकें। हम संसद और सुप्रीम कोर्ट में हर मुमकिन कार्रवाई करेंगे। अपना विरोध दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि संविधान ने जो हमें सिर उठाकर जीने का अधिकार दिया है, उसे हम लेकर रहेंगे, हरगिस चुप नहीं बैठेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें