यूपी में आईपीएस और कई पीपीसी अफसरों के तबादले, आयुष श्रीवास्तव जौनपुर भेजे गए
यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर कई पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें एक आईपीएस और सात पीपीएस अफसर हैं। आईपीएस आयुष श्रीवास्तव को जौनपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है।
यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को एक बार फिर कई पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें एक आईपीएस और सात पीपीएस अफसर हैं। आईपीएस आयुष श्रीवास्तव को जौनपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है। आयुष फिलहाल लखनऊ पुलिस मुख्यालय में प्रतीक्षारत थे। इसी तरह पीपीएस अफसरों में शिवम मिश्रा को पुलिस उपाधीक्षक सुल्तानपुर से पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है।
श्रीमती रेखा बाजपेई को पुलिस उपाधीक्षक पुलिस मुख्यालय लखनऊ से पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण निदेशालय में तैनाती मिली है। योगेन्द्र कृष्ण नारायन को यूपीपीसीएल प्रयागराज से पुलिस उपाधीक्षक हाथरस के पद पर भेजा गया है। गोपाल सिंह को पुलिस उपाधीक्षक हाथरस से सहायक सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनात किया गया है।
इसी तरह डॉक्टर बीनू सिंह को पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी से पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ में नई तैनाती दी गई है। सौरभ सिंह को पुलिस उपाधीक्षक मेरठ से पुलिस उपाधीक्षक बांदा और सौरभ श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी के पद पर भेजा गया है। सभी को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती स्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है।