Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Investigation begins against those who buy multiple properties on the basis of same name aadhaar details sought from dm

एक ही नाम, आधार पर कई संपत्तियां खरीदने वालों की जांच शुरू, डीएम से मांगी गई डिटेल

  • यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ही नाम,आधार पर कई संपत्तियां खरीदने वालों की जांच शुरू हो गई।खुफिया विभाग ने लखनऊ डीएम और एआईजी स्टाम्प से खरीदी गई संपत्तियों का विवरण मांगा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 06:55 AM
share Share
Follow Us on
एक ही नाम, आधार पर कई संपत्तियां खरीदने वालों की जांच शुरू, डीएम से मांगी गई डिटेल

राजधानी लखनऊ में एक ही नाम पते व आधार कार्ड से एक से ज्यादा संपत्तियां खरीदने वालों की जांच शुरू हो गई है। यूपी इंटेलीजेंस ने इसकी जांच शुरू की है। केवल लखनऊ जिले में 2024 में खरीदी गयी सम्पत्तियां की ही जांच हो रही है। खुफिया विभाग ने डीएम व एआईजी स्टाम्प से खरीदी गई संपत्तियों का विवरण मांगा है।

राजधानी में 2024 में तमाम बड़े व प्रभावशाली लोगों ने संपत्तियां खरीदी हैं। प्रदेश के खुफिया विभाग को इसकी सटीक जानकारी मिली है। इसी के चलते इंटेलीजेंस ने इसकी जांच शुरू करायी है। खरीदने वाले लोग कौन कौन हैं। कहां से इतनी कीमती संपत्तियां खरीदीं। इसकी जांच शुरू कर दी है। अभी किसी को कोई नोटिस नहीं भेजी गयी है। लेकिन विभाग ने डीएम लखनऊ को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने 2024 में एक ही आधार कार्ड नम्बर, नाम तथा पते पर खरीदी गयी सभी सम्पत्तियों का विवरण मांगा है। पुलिस उपायुक्त ने निर्देश का हवाला देते हुए 10 जनवरी को डीएम को पत्र लिखा है। डीएम ने सूचना उपलब्ध कराने के लिए निबंधन कार्यालय को कहा है।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में पत्नी और 4 बेटियों का हत्यारोपित बदर गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी

राजधानी लखनऊ में एक ही नाम पते व आधार कार्ड से एक से ज्यादा संपत्तियां खरीदने वालों की जांच शुरू हो गई है। यूपी इंटेलीजेंस ने इसकी जांच शुरू की है। केवल लखनऊ जिले में 2024 में खरीदी गयी सम्पत्तियां की ही जांच हो रही है। खुफिया विभाग ने डीएम व एआईजी स्टाम्प से खरीदी गई संपत्तियों का विवरण मांगा है।

राजधानी में 2024 में तमाम बड़े व प्रभावशाली लोगों ने संपत्तियां खरीदी हैं। प्रदेश के खुफिया विभाग को इसकी सटीक जानकारी मिली है। इसी के चलते इंटेलीजेंस ने इसकी जांच शुरू करायी है। खरीदने वाले लोग कौन कौन हैं। कहां से इतनी कीमती संपत्तियां खरीदीं। इसकी जांच शुरू कर दी है। अभी किसी को कोई नोटिस नहीं भेजी गयी है। लेकिन विभाग ने डीएम लखनऊ को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने 2024 में एक ही आधार कार्ड नम्बर, नाम तथा पते पर खरीदी गयी सभी सम्पत्तियों का विवरण मांगा है। पुलिस उपायुक्त ने निर्देश का हवाला देते हुए 10 जनवरी को डीएम को पत्र लिखा है। डीएम ने सूचना उपलब्ध कराने के लिए निबंधन कार्यालय को कहा है।

|#+|

1700 से ज्यादा लोगों के नाम सामने आए

खुफिया विभाग की ओर से मांगी सूचना को निबंधन कार्यालय ने तैयार करना शुरू कर दिया है। कई निबंधन कार्यालयों ने सूचना एकत्रित भी करा ली है। अभी तक ऐसे करीब 1700 लोगों के नाम सामने आने की बात एक अधिकारी ने कही।

पैसा कहां से आ रहा इन पहलुओं की जांच होगी

2024 में कुछ लोगों ने दो नहीं पांच से सात सम्पत्तियां तक खरीदी हैं। इसमें कई बड़े लोगों का नाम शामिल है। इन लोगों ने सम्पत्तियों के लिए कहां से पैसा जुटाया। इनके पीछे कौन लोग हैं जो पैसे दे रहे हैं। पैसा कहां से आ रहा है। इन तमाम पहलुओं की जांच होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें