Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़intermediate student going for coaching forcibly dragged into house raped case against three youths

कोचिंग जा रही इंटर की छात्रा को जबरन मकान में घसीटा, रेप; तीन युवकों पर केस

  • सुबह करीब छह बजे छात्रा घर से कोचिंग के लिए निकली। रास्ते में एक दुकान पर खड़े तीन युवकों ने उसे रोक लिया। उनमें से एक युवक छात्रा को जबरदस्ती मकान के अंदर कमरे में घसीट ले गया। युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। युवक के चंगुल से किसी तरह छूटकर छात्रा पढ़ने चली गई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, अमेठी (मुसाफिरखाना)Wed, 1 Jan 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on

Rape in Amethi: यूपी के अमेठी में बीते सोमवार की सुबह कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा के साथ एक युवक ने दो साथियों के सहयोग से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर तीन आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

घटना सोमवार की सुबह की बताई जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी कस्बा बाजार के एक इंटर कालेज की छात्रा है। बीते सोमवार की सुबह लगभग छह बजे छात्रा घर से कोचिंग के लिए निकली। रास्ते में एक दुकान पर खड़े तीन युवकों ने उसे रोक लिया और उनमें से एक युवक छात्रा को जबरदस्ती मकान के अंदर कमरे में घसीट ले गया।

युवक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। युवक के चंगुल से किसी तरह छूटकर छात्रा पढ़ने चली गई। लोकलाज के भय से वह दिन में खामोश रही। शाम को घर पहुंचने पर उसने घटना के संबंध में परिजनों को बताया। जिसके बाद सोमवार की रात परिजनों के साथ पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पीड़िता के मुताबिक घटना के वक्त मौजूद दो अन्य युवकों में से एक युवक ने कुछ दिन पहले उसके साथ दुष्कर्म किया था। वहीं एक युवक उनके सहयोग में खड़ा था। इस संबंध में एसएचओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों ऋषभ सिंह निवासी नदियावां, अनुज शुक्ला निवासी शुक्लन का पुरवा बहोरखा तथा शिवांस मिश्र निवासी कुंडा नेवादा के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट व अपराधिक साजिश का केस दर्ज कर तीनों को हिरासत में लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें