Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़inspector was making fun of my wife husband reached police commissioner s office with dozens of WhatsApp chats

दारोगा मेरी पत्नी संग रचा रहा रासलीला, दर्जनों व्हाट्सएप चैट लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचा पति

पति-पत्नी के बीच झगड़े का फायदा कानपुर में एक दारोगा ने उठाया। डेढ़ साल पहले ही ठेकेदार ने लव मैरिज की थी। पत्नी से विवाद हुआ तो दारोगा के साथ फंस गई।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 07:35 PM
share Share

पति-पत्नी के बीच झगड़े का फायदा कानपुर में एक दारोगा ने उठाया। डेढ़ साल पहले ही ठेकेदार ने लव मैरिज की थी। पत्नी से विवाद हुआ तो दारोगा के साथ फंस गई। यह आरोप लगाते हुए पति ने कहा कि दारोगा उसकी पत्नी को बहला फुसला कर रासलीला कर रहा है। मामला ग्वालटोली थाने के एक दारोगा का है। दारोगा और अपनीी पत्नी के बीच हुए व्हाट्सएप चैट के दर्जनों पेज प्रिंट कराकर पति पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा और सीपी से उसे बचाने की गुहार लगाई। पति का आरोप है कि दारोगा के कहने पर ही पत्नी ने उस पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रेलबाजार थानाक्षेत्र निवासी एक ठेकेदार ने बताया कि उसने ग्वालटोली निवासी युवती से 17 फरवरी 2023 को प्रेम विवाह किया था। जनवरी 2024 में पत्नी से विवाद हो गया और वह मायके चली गई। आरोप है कि अप्रैल 2024 में पत्नी का ग्वालटोली थाने के एक दारोगा से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के बीच व्हाट्सअप पर कॉल और चैट होने लगी। जब ठेकेदार पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा तो वह भड़क गई। विवाद करने लगी।

थोड़ी देर बाद दारोगा और पत्नी ठेकेदार के घर आए और धमकाने लगे। ठेकेदार का आरोप है कि पत्नी ने जून में उन पर दहेज उत्पीड़न का झूठा मुकदमा ग्वालटोली थाने में दर्ज करा दिया। विवेचना थाने के दूसरे दारोगा कर रहे थे। उनके बुलाने पर सितंबर में दोनों पक्ष पहुंचे और समझौते की बात होने लगी। इसी बीच पत्नी के प्रेमी दारोगा ने विरोध जताया।

एक दिन रास्ते में पत्नी के मिलने पर बातचीत के दौरान उसका मोबाइल लेकर देखा तो दारोगा और पत्नी के सैकड़ों आपत्तिजनक चैट मिले। पत्नी से पूछा तो उसने कहा कि मुकदमे में दारोगा ने मदद की थी, इसीलिए मैसेज कर रहा। जब उसने विरोध किया तो पत्नी ने धमकी दी दरोगा से मिलकर तुम्हारे खिलाफ अपहरण और डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवा दूंगी।

पीड़ित ने बताया उसने पत्नी और दारोगा के बीच आपत्तिजनक चैट के 50 पेज के साथ प्रार्थना पत्र पुलिस आयुक्त कार्यालय में अधिकारी को दिया है। मामले में पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें