Indian Railway Festival Special Train for Bengaluru Delhi Vaishno Devi via UP Check Schedule बेंगलुरु-दिल्ली और वैष्णो देवी की यात्रा होगी आसान, रेलवे चलाएगा चार जोड़ी त्योहार स्पेशन ट्रेन, देखें शेड्यूल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Indian Railway Festival Special Train for Bengaluru Delhi Vaishno Devi via UP Check Schedule

बेंगलुरु-दिल्ली और वैष्णो देवी की यात्रा होगी आसान, रेलवे चलाएगा चार जोड़ी त्योहार स्पेशन ट्रेन, देखें शेड्यूल

  • यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे चार जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये गाड़ियां नई दिल्ली, श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा, ग्वालियर, बरौनी और सर एम. विश्वेश्वरैया स्टेशन बेंगलुरु जाएंगी।

Srishti Kunj कार्यालय संवाददाता, वाराणसीFri, 4 April 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
बेंगलुरु-दिल्ली और वैष्णो देवी की यात्रा होगी आसान, रेलवे चलाएगा चार जोड़ी त्योहार स्पेशन ट्रेन, देखें शेड्यूल

यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे चार जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये गाड़ियां नई दिल्ली, श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा, ग्वालियर, बरौनी और सर एम. विश्वेश्वरैया स्टेशन बेंगलुरु जाएंगी। उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 10 से 15 अप्रैल तक गाड़ी संख्या-04023 वाराणसी कैंट से शाम 6.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इन्हीं तिथियों में गाड़ी संख्या-04024 नई दिल्ली से शाम 7.25 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9.45 बजे कैंट आएगी।

इस क्रम में 10, 12, 13 और 15 अप्रैल को गाड़ी संख्या-04203 कैंट से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 2.35 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या-04204 कटड़ा से रात 11.45 बजे चलकर दूसरे दिन रात 11.55 बजे कैंट आएगी। 6 अप्रैल से 29 जून तक हर रविवार और बुधवार को गाड़ी संख्या-04137 ग्वालियर से सुबह 7.10 बजे प्रस्थान कर रात 7.45 बजे कैंट आएगी। यहां से बरौनी रवाना होगी। 7 अप्रैल से 30 जून तक हर सोमवार और गुरुवार को गाड़ी संख्या-04138 बरौनी से सुबह 9.45 बजे चलकर रात 8.35 बजे कैंट आएगी। यहां से ग्वालियर रवाना होगी।

ये भी पढ़ें:राम नवमी पर उत्तरी द्वार से अयोध्या आएंगे वीवीआईपी, प्रसाद वितरण के बने काउंटर

इसी तरह 12, 19 और 26 मई को गाड़ी संख्या-06529 सर एम. विश्वेश्वरैया स्टेशन बेंगलुरु से शाम 7 बजे चलकर अगले दिन रात 1.35 बजे कैंट आएगी। यहां से गोरखपुर जाएगी। वापसी में 16, 23 और 30 मई को गाड़ी संख्या-06530 गोरखपुर से शाम 5 बजे प्रस्थान कर रात 10.10 बजे कैंट आएगी। यहां से सर एम. विश्वेश्वरैया स्टेशन बेंगलुरु रवाना होगी।

लखनऊ से गुजरेगी माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के के लिए 10 अप्रैल से लखनऊ होकर नई-दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस, वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर विशेष एक्सप्रेस (साप्ताहिक दो दिन संचालन) छह अप्रैल से 30 जून और गाड़ी संख्या 06529/06530 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस का किया जा रहा है। सप्ताह में एक बार चलाई जायेगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 04024/04023 नई दिल्ली-वाराणसी-नई-दिल्ली त्योहार सुपरफास्ट आरक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन छह फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या 04203 (वाराणसी-श्री माता वैष्णो देवी कटरा) 10, 12, 13, 15 अप्रैल (कुल 4 फेरे) चलेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04204 कटरा सेरात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी।