Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Income Tax raid on MI Builders of Lucknow, 25 teams are investigating at 18 locations.

लखनऊ के MI बिल्डर्स पर Income Tax की रेड,18 ठिकानों पर 25 टीमें कर रही हैं जांच

राजधानी लखनऊ में एमआई बिल्डर्स पर Income Tax की रेड हुई है। बड़े बिल्डरों में शुमार MI ग्रुप के कादिर अली के करीब 18 ठिकानों पर आयकर ने छापेमारी की है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 12:09 PM
share Share

लखनऊ के विभिन्न इलाकों में बुधवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। प्रदेश के बड़े बिल्डरों में शुमार MI ग्रुप के कादिर अली के करीब 18 ठिकानों पर आयकर ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी में 18 ठिकानों पर 25 टीमें कर जांच रही हैं। हजरतगंज पेट्रोल पंप के बगल में स्थित दफ्तर, एमआई राशेल कोर्ट, गोमती नगर स्थित आवास समेत बारह ठिकानों पर सर्च जारी है। हालांकि, कार्रवाई को लेकर अभी तक किसी प्रकार का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आईटी सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी वित्तीय अनियमिताओं को लेकर की गई है।

कादिर अली के MI ग्रुप ने लखनऊ के जानकीपुरम, गोमती नगर विस्तार और सुशांत गोल्फ सिटी समेत कई अन्य इलाकों में लग्ज़री हाउसिंग सोसाइटी, विला, पेंटहाउस बनवाया है। कहा जा रहा है कि इन्हीं के वित्तीय लेनदेन में हेराफेरी की सूचना पर इनकम टैक्स ने यह कार्रवाई की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें