Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़income tax also imposed on retired engineers of jal nigam details of property sought from vigilance

जल निगम के रिटायर इंजीनियरों पर इनकम टैक्‍स का भी शिकंजा, विजिलेंस से मांगा प्रॉपर्टी का ब्‍योरा

  • आयकर विभाग ने उनके बैंक खातों, घरों से मिले सम्पत्ति के दस्तावेज और जेवरों की पूरी सूची देने को कहा है। दावा किया जा रहा है कि आयकर विभाग इन इंजीनियरों को पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजने की कवायद कर रहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 06:15 AM
share Share
Follow Us on

आय से अधिक सम्पत्ति मामले में फंसे जल निगम के पांच रिटायर इंजीनियरों पर आयकर विभाग भी शिकंजा कसने जा रहा है। इसी कड़ी में आयकर विभाग के अफसर ने विजिलेंस के अधिकारी को पांचों इंजीनियरों की सम्पत्ति का ब्योरा मांगा है। आयकर विभाग ने उनके बैंक खातों, घरों से मिले सम्पत्ति के दस्तावेज और जेवरों की पूरी सूची देने को कहा है। दावा किया जा रहा है कि आयकर विभाग भी इन इंजीनियरों को पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजने की कवायद कर रहा है। उधर, पांचों इंजीनियरों के बैंक के लॉकर सोमवार को खंगाले जाएंगे।

सीएंडडीएस के इन इंजीनियरों के खिलाफ वर्ष 2020 में आय से अधिक सम्पत्ति की शिकायतें शासन को मिली थी। शासन ने 12 जून, 2020 को जांच के आदेश दिए थे। आरोप सही मिलने पर विजिलेंस ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें सीएंडडीएस के तत्कानलीन प्रोजेक्ट मैनेजर / सहायक अभियंता राघवेन्द्र गुप्ता, अधीक्षण अभियंता सत्यवीर सिंह चौहान (मु.), मानव संसाधन विकास प्रकोष्ठ में तैनात रहे अधीक्षण अभियंता अजय रस्तोगी,परियोजना प्रबन्ध/सहायक अभियंता कमल खरबंदा और सहायक अभियंता कृष्ण कुमार पटेल के पास घर विजिलेंस ने छापा मारा था।

छापे में इनके घर से अकूत सम्पत्ति के दस्तावेज और जेवर मिले थे। इस कार्रवाई के बाद ही आयकर विभाग ने भी इसका संज्ञान ले लिया। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, जल निगम के इन इंजीनियरों के खिलाफ शिकायत करने वाले ने आयकर विभाग के अफसरों से भी सम्पर्क किया था। उस समय आयकर विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। अब विजिलेंस की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग ने भी सख्त रैवया अपना लिया है।

तीन इंजीनियरों के चार लॉकरों को आज खंगालेगी विजिलेंस

लखनऊ। विजिलेंस ने इंजीनियरों के बैंक लॉकरों की तलाशी लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। शुक्रवार को कोर्ट ने सर्च वारंट जारी कर दिया था। दो इंजीनियरों ने कोई भी लॉकर अपने नाम होने से इनकार किया है। अन्य तीन रिटायर इंजीनियरों ने पीएनबी, केरल बैंक और एक अन्य बैंक में चार लॉकर होना बताया है। इन लॉकरों की तलाशी सोमवार को लेने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इन लॉकरों में काफी जेवर व दस्तावेज रखे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि लॉकर की तलाशी के बाद तय होगा कि कुल कितनी सम्पत्ति इन रिटायर इंजीनियरों के पास निकली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें