Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़income of america britain was hidden tax evasion revealed in investigation of income tax returns 65 rich on radar

अमेरिका-ब्रिटेन की कमाई छिपाई, इनकम टैक्‍स रिटर्न की जांच में खुल गई टैक्‍स चोरी; 65 धन्नासेठ रडार पर

  • विदेशी कंपनियों के शेयरों से जेब भरने वाले अब तक की छानबीन में लगभग हर शहर में सामने आए हैं। कानपुर, आगरा, मेरठ नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून समेत UP में अब तक 65 मामले खुले हैं। कानपुर में इनकी संख्या 9 अब तक बताई गई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। आशीष दीक्षितTue, 19 Nov 2024 01:33 PM
share Share

Income Tax: विदेशी कंपनियों के शेयरों से मालामाल होने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 65 धन्नासेठ रडार पर हैं। शेयर की कमाई छिपाने के बाद इनकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं। आयकर विभाग ने नोटिस भेजकर आमदनी का ब्योरा तलब किया है। जवाब संतोषजनक न होने पर कड़ी कार्रवाई की भी तैयारी है। आयकर सूत्रों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021-22 में दाखिल आयकर रिटर्न की जांच में बड़ी टैक्स चोरी उजागर हुई है। यह अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, जर्मनी, चीन समेत कई देशों की कंपनियों के शेयर में पैसा लगाने वालों की ओर से की गई है। बताया जा रहा है कि शेयर की खरीद-बिक्री से मोटा मुनाफा कमाने के बावजूद रिटर्न दाखिल करते समय इसका कोई जिक्र नहीं किया।

अब तक सामने आए 65 मामले

विदेशी कंपनियों के शेयरों से जेब भरने वाले अब तक की छानबीन में लगभग हर शहर में सामने आए हैं। कानपुर, आगरा, मेरठ नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून समेत प्रदेश में अब तक 65 मामले खुले हैं। कानपुर में इनकी संख्या नौ अब तक बताई गई है। सूत्रों के अनुसार बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, मुंबई में भी 200 से अधिक मामले सामने आए हैं।

चार से पांच करोड़ का झटका

विदेशी कंपनियों के शेयर से अच्छी-खासी कमाई करने वालों ने विभाग को चार से पांच करोड़ रुपये का झटका दिया है। अब तक की छानबीन में यह आंशका जताईर् गई है। हालांकि टैक्स चोरी की सही रकम का जवाब मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इसमें इजाफा होने के भी काफी आसार हैं।

तीन बार मांगेंगे जवाब फिर कार्रवाई तय

सूत्रों के अनुसार विदेशी शेयरों की खरीद-फरोख्त से मोटी रकम कमाने वालों को विभाग तीन बार धारा 148 के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगेगा। तीनों बार में भी रकम का विवरण नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इन मामलों को जांच विंग के हवाले कर दिया जाएगा।

सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंट की रिचा अग्रवाल ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों की कंपनियों के शेयरों से अच्छी कमाई करने वालों पर आयकर विभाग की नजर है। ऐसे लोग जिन्होंने रिटर्न में इस कमाई को छिपाया है, उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। इसके बाद कार्रवाई की जद में भी आ सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें